अब केवल एक ही मुद्दा बचा है PoK, इसके अलावा और कोई बात नहीं, वहां से गोली चली तो यहां से गोला चलेगा: भारत

Published on: 11 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
पाकिस्तान से सीजफायर के बाद भारत ने आगे के लिए अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. समाचार एजेंसी ANI के सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत सरकार ने कहा है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से गोली चलती है तो इधर से गोला चलेगा.
अब केवल एक ही मुद्दा बचा है PoK की वापसी
सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने यह भी कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी. सरकार ने कहा, 'कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी। इसके अलावा और कोई बात नहीं है। अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं। हमारा किसी और विषय पर कोई इरादा नहीं है। हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे। हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है.'
कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी। इसके अलावा और कोई बात नहीं है। अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं। हमारा किसी और विषय पर कोई इरादा नहीं है। हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता… pic.twitter.com/Ewe1kx4Okk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
पाकिस्तान को पता चल गया था कि वह टिक नहीं पाएगा
सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने सीजफायर पर कहा कि तकनीकी और सैन्य ताकत के लिहाज से भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा अंतर था. पाकिस्तान को महसूस हो गया था कि वह इस लड़ाई में कहीं नहीं टिक पाएगा.
हर दौर में पाकिस्तान के लिए स्थिति खराब होती गई; वे लड़ाई के हर दौर में भारत से हार गए। पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर हमारे हमलों के बाद, पाकिस्तान को एहसास हो गया है कि वे इस लीग में नहीं हैं। भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है, यह नया सामान्य है: सूत्र https://t.co/99aJ5d5m98
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
सरकार ने कहा कि भारत ने अपनी मर्जी से हमला किया और पाकिस्तान के ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.