Trump Qatar visit: क्या कतर से ट्रंप को मिल रहा है 400 मिलियन डॉलर का लग्जरी जेट? सामने आया सच

Published on: 12 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Donald Trump Jet Gift: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक सनसनीखेज दावा सामने आया है जिसमें कहा गया कि कतर उन्हें 400 मिलियन डॉलर का लक्जरी जेट 'गिफ्ट' में देने जा रहा है. हालांकि अब कतर सरकार ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है और साफ किया है कि अभी केवल 'अस्थायी उपयोग' को लेकर बातचीत हो रही है, कोई जेट गिफ्ट नहीं किया जा रहा.
क्या है पूरा मामला?
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप जनवरी 2029 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहने के दौरान एक लक्जरी जेट का उपयोग कर सकते हैं, जिसे बाद में उनके प्रस्तावित राष्ट्रपति पुस्तकालय के फाउंडेशन को सौंपे जाने की बात कही गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप अपनी आगामी यात्रा के दौरान कतर, सऊदी अरब और यूएई भी जाएंगे, और इस दौरे में उन्हें यह जेट भेंट किया जा सकता है.
कतर सरकार ने किया इनकार
बता दें कि कतर के मीडिया अताशे अली अल-अंसारी ने इन खबरों को खारिज करते हुए बयान दिया, ''यह दावा पूरी तरह गलत है कि कतर, राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी यात्रा के दौरान कोई जेट उपहार में दे रहा है.'' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कतर और अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के बीच एयर फोर्स वन के अस्थायी उपयोग के लिए एक जेट की व्यवस्था पर केवल विचार-विमर्श चल रहा है. यह प्रस्ताव अभी संबंधित कानूनी विभागों के पास समीक्षा के लिए लंबित है और अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
क्या ट्रंप ऐसा जेट कानूनी रूप से ले सकते हैं?
संविधान के अनुसार, कोई भी अमेरिकी पदाधिकारी कांग्रेस की अनुमति के बिना किसी विदेशी सरकार से उपहार या लाभ स्वीकार नहीं कर सकता. नैतिकता विशेषज्ञ कैथलीन क्लार्क ने कहा, ''ट्रंप का यह कदम नीतिगत नहीं बल्कि व्यक्तिगत संपत्ति अर्जित करने के लिए सरकार की ताकत का इस्तेमाल है. यह शर्मनाक है.''
राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आई सामने
वहीं, सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति पर तंज कसते हुए कहा, ''कतर का गिफ्ट किया गया एयर फोर्स वन 'अमेरिका फर्स्ट' नहीं, बल्कि प्रीमियम विदेशी प्रभाव है. यह सिर्फ रिश्वत नहीं, बल्कि लग्जरी लेगरूम वाला विदेशी दबाव है.'' फिलहाल यह साफ है कि कतर और अमेरिका के बीच केवल अस्थायी उपयोग की बातचीत हो रही है और ट्रंप को कोई जेट उपहार में देने की बात अभी तक बेतुका है.