विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, नहीं मानी BCCI की बात

Published on: 12 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है. वे अब टेस्ट की जर्सी में नहीं दिखेंगे. उन्होंने उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी.
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक एक महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. 36 वर्षीय कोहली ने यह फैसला साथी भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने के कुछ दिनों बाद किया. शनिवार की सुबह-सुबह यह खबर कि कोहली ने बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया.
कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो गए हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे सबक सिखाया जिसे मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफेद जर्सी में खेलना बहुत ही निजी अनुभव है. शांत माहौल, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.
कोहली का रिकॉर्ड
कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.8 की औसत से 9230 रन बनाए. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट में सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) के बाद भारत के चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी बना संन्यास का कारण?
कोहली का हाल का फॉर्म कुछ ठीक नहीं रहा. बॉर्डर- गावस्कर में उनका बल्ला नहीं चला. सीरीज में विराट ने 23.75 की औसत से रन बनाए थे. हर बार वे चौथे स्टंप की गेंद पर विकेट के पीछे आउट होते रहे. BGT में कोहली ने 9 पारियों में एक नाबाद शतक सहित 190 रन बनाए. 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। पिछले 5 साल में कोहली ने 37 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 3 शतक लगाया. उनका औसत 35 से नीचे रहा. कोहली टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.