'हम पाकिस्तान का निशान मिटा देंगे, भारत बस 93000 बंदूकें और 10...', BLF कमांडर का वीडियो वायरल

Published on: 12 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद खराब होते संबंधों के बीच बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) ने नेता डॉ. अल्लाह निजार का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान का खात्मा करने के लिए भारत से मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि भारत केवल पाकिस्तान से छीनी गईं 93,000 राइफलें और मात्र 10-10 गोलियां हमें दे दे. हम पाकिस्तान को खत्म कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान को मजा चखाने के लिए मिसाइल या परमाणु बम की जरूरत नहीं है.
बता दें कि 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. अपनी हार मानते हुए पाकिस्तान के करीब 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष सरेंडर कर दिया था और अपनी बंदूकें भारत के हवाले कर दी थीं.
पाकिस्तान के खिलाफ जारी बलूचों का संघर्ष
पाकिस्तान का प्रांत बलूचिस्तान पाकिस्तान से अपनी आजादी चाहता है और इसलिए वहां कई गुट लगातार पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. इनका कहना है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार उन पर अत्याचार करती है. निजार ने कहा कि पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं, ईरान और अफगानिस्तान को भी उनकी मदद करनी चाहिए.
93,000 राइफलें दो, पाकिस्तान को खत्म कर देंगे — बीएलएफ कमांडर की भारत से अपील
बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के नेता डॉ. अल्लाह निजार ने भारत से कहा है कि अगर हमें 93,000 राइफलें और हर राइफल के साथ सिर्फ 10 गोलियां मिल जाएं, तो हम पाकिस्तान का खात्मा कर सकते हैं।#Balochistan |… pic.twitter.com/e8Zhp330Jt
— RT Hindi (@RT_hindi_) May 12, 2025
आप पर इल्जाम तो लग ही रहा है
कमांडर निजार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि हमें भारत और अफगानिस्तान से मदद मिल ही है. जब वह आप पर इल्जाम लगा ही रहा है तो क्यों नहीं आप खुलकर हमारा समर्थन करते हैं. पड़ोसी देश होने के नाते हमारे जायज संघर्ष में मदद करना आपका फर्ज बनता है.