Operation Sindoor: पाकिस्तान की हर मिसाइल, हर ड्रोन धड़ाम, जानें कैसे धूल चटा रहा भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम!

Published on: 12 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक मिराज लड़ाकू विमान के मलबे को दिखाया. यह विमान भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा नष्ट किया गया था. सोमवार (13 मई) को तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक ऑडियो-विजुअल (एवी) के प्रजेंटेशन में इस मलबे को दिखाया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो की शुरुआत में पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) का मिराज विमान टुकड़ों में बिखरा हुआ नजर आया. वायु संचालन के महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम, जिसमें एकीकृत वायु कमांड और नियंत्रण, आकाश मिसाइलें और अन्य स्वदेशी सिस्टम शामिल हैं, उन्होंने सीमा पार से किए गए लगभग सभी हमलों को विफल कर दिया.
#WATCH | Delhi: While DGMOs briefing, Indian military shows the debris of Pakistani Mirage pic.twitter.com/VQXL5bG8pZ
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पाकिस्तानी हवाई हमलों का भारत ने दिया जवाब
भारत ने न केवल पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों, ड्रोनों और मिसाइलों के हमलों को सफलतापूर्वक रोका, बल्कि पड़ोसी देश के हवाई ठिकानों पर भी करारा प्रहार किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने दो पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमलों के दृश्य दिखाए. उन्होंने कहा, "जैसा कि आप देख सकते हैं, हमने दुश्मन के हर कोने को निशाना बनाया है. मुझे यकीन है कि आप में से ज्यादातर ने मीडिया में प्रसारित वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से इन हमलों के प्रभाव को देखा होगा."
पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर सटीक हमले
एयर मार्शल ने खुले स्रोतों से कुछ उदाहरण शेयर किए और बताया, "वास्तव में, इनमें से दो हमले नए कनीर बेस पर किए गए. आपने शायद इसका वीडियो देखा होगा, जो मैंने आपके स्रोतों से ही लिया है. साथ ही, यह रहीम यार खान हवाई अड्डे पर हमारे हमले का परिणाम है. ऐसे में आप देख सकते हैं कि इसकी रनवे पर कितना बड़ा गड्ढा बन गया है. हमारे हथियारों की सटीकता स्पष्ट है."