PM मोदी ने दे दिया सेना को खतरनाक कमांड? LOC के पास तेज हुई हलचल, आक्रमण अभ्यास से छटपटा रहा पाक

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Reepu Kumari
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले घातक पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारतीय वायु सेना ने राफेल लड़ाकू विमानों के नेतृत्व में अपने मुख्यधारा के लड़ाकू विमानों के बेड़े को शामिल करते हुए मध्य क्षेत्र के एक बड़े क्षेत्र में 'अभ्यास आक्रमण' (हमला) किया है. भारतीय वायु सेना राफेल विमानों के दो स्क्वाड्रन संचालित करती है. शक्ति और सतर्कता का प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को पूरी रात लड़ाकू विमान ही नहीं बल्कि परिवहन विमान भी सक्रिय रहे.बताया जा रहा है कि ये विमान सीमावर्ती इलाकों के बेहद करीब से उड़ान भर रहे थे.
इस दौरान एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) से लैस विमानों ने दुश्मन की हरकतों पर पैनी नजर रखी.इसी दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के विमान भी सीमा पार से उड़ान भरते देखे गए.
भारतीय सेना जवाब के लिए तैयार
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों शाखाएँ- थल सेना, नौसेना और वायु सेना- अब हाई अलर्ट पर हैं.जम्मू-कश्मीर से लेकर अरब सागर तक हलचलें बढ़ गई हैं.पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय राफेल विमानों ने हवाई गश्त शुरू कर दी है, जबकि सुरक्षा बल सीमावर्ती गांवों में जांच तेज कर रहे हैं और ज्ञात आतंकवादी ठिकानों को व्यवस्थित तरीके से नष्ट कर रहे हैं.
सेना प्रमुख श्रीनगर का दौरा करेंगे
इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करने वाले हैं.उनके साथ 15 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव और विक्टर फोर्स कमांडर भी होंगे.अपने दौरे के दौरान जनरल द्विवेदी एलओसी और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रणनीतिक योजना पर केंद्रित एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सेना प्रमुख को मौजूदा तैनाती, खुफिया सूचनाओं और सीमा पार से किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए भविष्य की कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे.बैठक के बाद जनरल द्विवेदी पहलगाम में उसी स्थान का दौरा करेंगे, जहां आतंकवादी हमले में निहत्थे पर्यटक मारे गए थे.
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे और एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए.2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक रहा है.हालाँकि, सरकार ने अभी तक पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने ज़िम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया.हमले के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है, इलाके से मिली तस्वीरों में आम तौर पर चहल-पहल वाले पर्यटक इलाके की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं.