पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में असदुद्दीन औवैसी ने बांटी काली पट्टी, जुमे की नमाज से पहले का वीडियो वायरल

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Princy Sharma
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच आज शुक्रवार AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम समुदाय के बीच काली पट्टियां बांधी. उन्होंने इस हमले को लेकर पहले भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को नमाज से पहले अपने बांह पर काली बांधे हुए नजर आए और साथ में वहां मौजूद लोगों को भी बांट रहे थे. असदुद्दीन ओवैसी ने पहले निर्देश जारी कर दिया था उन्होंने लिखा, 'पहलगाम आतंकी हमले में मासूम भारतीयों की गई जान के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधें.'
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi donned a Black Band on the forearm and distributed black bands to the people before the Juma Namaz in Shastripuram mosque in condemnation of #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/2GvKMRvBuA
— ANI (@ANI) April 25, 2025
लोगों से किया अनुरोध
गुरुवार को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'शुक्रवार को जब आप जुमा की नमाज पढ़ने जाएंगे तो अपनी बांह पर काली पट्टी बांधे. इससे हम यह मैसेज भेजेंगे कि भारत के इत्तेहाद कमजोर नहीं करने देंगे. इस हमले में हमारे कश्मीरी भाइयों को निशाना बनाया. मैं तमाम भारतीयों से अपील करता हूं कि वे दुश्मन के चाल में न फंसे.'
'यह समय नेशन...'
AIMIM पार्टी ने ऐलान किया था कि वे सरकार के फैसले के साथ है. उन्होंने कहा था, 'यह समय नेशन को देखने का है, जो भी , कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए सरकार कदम उठाती है AIMIM पार्टी उसके जरूर सपोर्ट करेगी. बाद में जो शिकायतें हैं वो बोलते रहेंगे. इस जरूरी समय में हमें एक साथ रहने की जरूरत है. ' बता दें, AIMIM पार्टी ने नेशनल कैबिनेट में सरकार की ओर से लिए फैसलों का भी समर्थन भी लिया है.