पाकिस्तान ने खुद नुकसान को न्योता दिया, हमने चीन और तुर्की में बने हथियारों की हवा निकाल दी: एयर मार्शल

Published on: 12 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम हो चुका है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर आज भारतीय सेना के अधिकारियों ने लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एयरफोर्स से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने पाकिस्तान के सैन्य दुस्साहस को करारा जवाब देने की बात कही. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने अपनी हरकतों से भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु सेना ने उनके चीन निर्मित हथियारों को पूरी तरह नष्ट कर दिया.
डीजी एयर ऑपरेशन एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि पाकिस्तान ने चीन की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल पीएल-15 का इस्तेमाल किया था लेकिन यह मिसाइल अपने लक्ष्य को नहीं भेद पाई. उन्होंने कहा कि आप तस्वीर में इस मिसाइल के टुकड़ों को देख सकते हैं जो अब हमारे पास हैं.
पाकिस्तान ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बार-बार सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश की है. वायु सेना प्रमुख ने कहा, "पाकिस्तान ने खुद न्योता दिया नुकसान को." उनकी इस टिप्पणी ने यह साफ कर दिया कि भारत किसी भी आक्रामकता का जवाब देने में सक्षम है. सीमा पर हाल के तनावपूर्ण हालात में पाकिस्तान ने अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने इसे पूरी तरह विफल कर दिया.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | On being asked about the message being conveyed by using Ramdhari Singh Dinkar's poem in the video presentation, Air Marshal AK Bharti says, "...'विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति'.." pic.twitter.com/WBDdUI47oX
— ANI (@ANI) May 12, 2025
हमारे डिफेंस सिस्टम को भेदना पाक के लिए नामुमकिन था
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने एयर डिफेंस सिस्टम का मजबूती से इस्तेमाल किया जिसे पाकिस्तान के लिए भेदना नामुमकिन था.
उन्होंने Loiter munitions और unmanned aerial system की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमने इन munitions को मार गिराया. आप इनकी फुटेज देख सकेत हैं. तस्वीरों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये YIHA सिस्टम है जो तुर्की में बना है लेकिन हमने इसे भी मार गिराया.
चीन के हथियारों को किया नष्ट
एयर मार्शल ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चीनी हथियारों का इस्तेमाल किया था लेकिन हमने उनके चीन निर्मित हथियारों को कुचल दिया." यह बयान न केवल भारत की सैन्य ताकत को दर्शाता है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि भारतीय वायु सेना किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है. विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के हथियारों का चीन से गहरा संबंध है, और भारत की इस कार्रवाई ने दोनों देशों को कड़ा संदेश दिया है.
भारत की रक्षा तैयारियां
भारतीय वायु सेना ने अपनी ताकत और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया है. यह कार्रवाई न केवल पाकिस्तान के लिए चेतावनी है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है. वायु सेना प्रमुख ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा.