मिनटों की बारिश ने बहा दी किसान की पूरे साल की मेहनत, Video देख भावुक शिवराज सिंह चौहान ने दिया मदद का भरोसा

Published on: 19 May 2025 | Author: Princy Sharma
महाराष्ट्र से एक ऐसा भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया. भारी बारिश के बीच एक किसान अपनी मूंगफली की फसल को बचाने के लिए खुद भीगता रहा, हाथों से फसल समेटता रहा. लेकिन आसमान से बरसती बारिश ने उसकी मेहनत को बहा दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
यह दर्दनाक वीडियो वाशीम जिले का है, जहां किसान गौरव पंवार मंडी में अपनी मूंगफली की फसल बेचने लाए थे लाया था. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. अपनी मेहनत की कमाई को पानी में बहते देख गौरव ने दोनों हाथों से फसल को समेटने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव ने सब कुछ तबाह कर दिया. इस दौरान उनके चेहरे पर सिर्फ लाचारी और बेबसी साफ झलक रही थी.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए भावुक
इस मार्मिक दृश्य को देखकर खुद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भावुक हो गए. उन्होंने किसान गौरव पंवार को फोन कर भरोसा दिया कि उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी. मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी बातचीत का वीडियो शेयर किया.
केंद्रीय मंत्री ने वीडियो किया शेयर
बातचीत में गौरव पंवार ने बताया कि उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और वे बारिश में भीगने से अब बीमार भी पड़ गए हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'वीडियो देखकर मुझे बहुत तकलीफ हुई. लेकिन आप चिंता मत करिए, महाराष्ट्र सरकार किसानों को लेकर बहुत संवेदनशील है. मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कृषि मंत्री और कलेक्टर से बात कर ली है. हर नुकसान की भरपाई की जाएगी.'
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सोमवार तक इस मामले में कार्यवाही की जाएगी और गौरव जैसे सभी किसानों को सहायता दी जाएगी.
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान भाई श्री गौरव पंवार जी का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 18, 2025
असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस… pic.twitter.com/gGn6a3BuMi
जयंत पाटिल ने भी जताई चिंता
इस पूरे मामले को लेकर NCP (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी चिंता जताई और राज्य सरकार से किसानों को तुरंत राहत देने की मांग की.उन्होंने कहा,'महाराष्ट्र में इस समय भारी बेमौसम बारिश हो रही है, कई जगह ओले भी पड़े हैं. इससे किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश का अलर्ट दिया है.'
इस वीडियो ने देशभर के लोगों को झकझोर दिया है और एक बार फिर बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की परेशानियां सबके सामने आ गई हैं. उम्मीद है सरकार अपने वादे के मुताबिक इन किसानों की मदद जल्द करेगी.