पहलगाम का बदला पूरा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद शोपियां में मार गिराए निर्दोषों पर हमला करने वाले तीन आतंकी

Published on: 13 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Shopian Gunfight: शोपियां के जिनपाथर केलर इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में इनका भी हाथ था. इससे पहले दिन में सुरक्षा एजेंसियों और तीन फंसे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी.
बता दें कि यह घटना तब हुई जब सुरक्षा एजेंसियो ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के 'आतंक मुक्त कश्मीर' पोस्टर लगाए. शोपियां जिले में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें लिखा गया था कि जो भी इनके बारे में जानकारी देगा उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
बिजबेहरा में थोकर के घर को IED से उड़ाया:
पहलगाम हमले के कुछ ही दिनों बाद, जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने 25 अप्रैल को बिजबेहरा में थोकर के घर को IED का इस्तेमाल करके उड़ा दिया था. खबरों के अनुसार, थोकर ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को हमला करने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई थी. थोकर ने 2018 में अटारी-वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान में प्रवेश किया और पिछले साल घाटी में वापस घुसपैठ की.
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी;
ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद अपने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चेतावनी दी कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई को रोका है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी आतंकी हमले का जवाब भारत मजबूती से दोगा. इसके अलावा यह भी कहा है कि पाकिस्तान के हर कदम पर नजर रखी जाएगी और जिस तरह से पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान सरकार आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है, वह एक दिन पाकिस्तान को नष्ट कर देगी.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमलों के मद्देनजर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान के अंदर लश्कर, हिजबुल और जैश के कई आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया.