गोरखपुर में इतना जोरदार धमाका कि आजमगढ़ तक कांपे लोग, सभी को लगा पाकिस्तान ने किया मिसाइल अटैक, जानें क्या थी सच्चाई?

Published on: 13 May 2025 | Author: Garima Singh
Supersonic Boom: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौर में मंगलवार 13 मई को सुबह 9 बजे गोरखपुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र में एक जोरदार धमाके ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. यह धमाका इतना जोरदार था कि गोरखपुर के खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा, और बेलघाट से लेकर आजमगढ़ की सीमा तक के क्षेत्रों में इमारतें हिल गईं. धमाके की आवाज सुनकर लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे, और कईयों को आशंका हुई कि कहीं यह कोई हमला तो नहीं.
सुबह के शांत माहौल में अचानक तेज धमाके की आवाज ने लोगों को सकते में डाल दिया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, धमाके से पहले एक फाइटर जेट के गुजरने की आवाज सुनाई दी थी. "सुबह करीब नौ बजे पहले एक तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी, और फिर ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा विस्फोट हुआ हो," इस घटना के बाद लोगों के बीच डर का माहौल बन गया. मोबाइल फोन पर एक-दूसरे से कारण जानने की कोशिश शुरू हो गई. कुछ लोगों को शक था कि यह पाकिस्तान की ओर से कोई मिसाइल हमला हो सकती है.
प्रशासन का बयान: सुपरसोनिक बूम था कारण
धमाके की खबर फैलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गए. स्थानीय प्रशासन ने साफ़ किया कि यह कोई हमला नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना के रूटीन अभ्यास का हिस्सा था. अधिकारियों ने बताया कि सुपरसोनिक विमान के गुजरने से उत्पन्न होने वाला सुपरसोनिक बूम इस तेज आवाज का कारण था. "सुपरसोनिक बूम ध्वनि तरंगों के संकुचन के कारण होता है, जो विस्फोट जैसी तेज आवाज उत्पन्न करता है. यह सामान्य प्रक्रिया है, और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं।'
लोगों ने की तलाश, नहीं मिला कोई खतरा
धमाके के बाद कई ग्रामीण खेतों और आसपास के इलाकों में यह जांचने पहुंचे कि कहीं कोई बम या मिसाइल तो नहीं गिरी. हालांकि, ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. पुलिस और प्रशासन ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. "हमने पूरे क्षेत्र की जांच की है. यह पूरी तरह से वायुसेना का अभ्यास था, और स्थिति सामान्य है.'