धूम 2 के अंदाज में मंदिर में चोरी को दिया अंजाम, वीडियो में देखें रामू कैसे बना ऋतिक रोशन?

Published on: 13 May 2025 | Author: Princy Sharma
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसा चोर दिखाई दे रहा है जो हूबहू बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म धूम 2 की तरह चोरी कर रहा होता है. यह चोर किसी फिल्मी स्टाइल में नहीं, बल्कि एक मंदिर में चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और कह रहे हैं 'ये तो धूम 2 वाला ऋतिक लग रहा है!'
यह घटना एक प्रसिद्ध मंदिर की बताई जा रही है, जहां रात के समय एक अजनबी मंदिर की छत से तार से लटक कर नीचे आया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शख्स मंदिर में घुसता है और चोरी करना शुरू कर देता है. वीडियो में वह दान पेटी के सामने खड़ा जिससे पता लग रहा है कि शायद उसने इसमें से भी चोरी की है.
धूम 2 के रीति रौशन स्टाईल में रामू में मंदिर की चोरी 👇 pic.twitter.com/vGqPfR77s2
— Mr,CooL (@MR_COOL77777) May 12, 2025
ऋतिक रोशन का 'धूम 2' किरदार
इस वीडियो को देखकर लोग ऋतिक रोशन के 'धूम 2' वाले किरदार को याद कर रहे हैं. वीडियो में वह बड़ी चालाकी और आत्मविश्वास के साथ चोरी करता नजर आता है, जैसे उसे किसी चीज का डर ही न हो. वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MR_COOL77777 नाम के यूजर ने शेयर किया है.
'हमें असली...'
वीडियो वायरल होते ही कई लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चोर कितना समझदार है मंदिर में जूते खोल कर प्रवेश करना है'. दूसरे यूजर ने कहा, 'भगवान सो रहे थे क्या'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'हमें असली ऋतिक रोशन मिल गया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'कोई बात नहीं रामू था ना तब उसका हक है.'