India Daily
  • देश
  • मनोरंजन
  • विदेश
  • लाइफस्टाइल
  • खेल
  • कारोबार
  • लाइफस्टाइल
  • कारोबार
  • देश
  • वायरल
  • होम
  • ख़बरें
  • विदेश

अमेरिका में बजेगा सऊदी अरब का डंका, 600 बिलियन डॉलर का करेगा निवेश

अमेरिका में बजेगा सऊदी अरब का डंका, 600 बिलियन डॉलर का करेगा निवेश

Published on: 13 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari

Saudi Arabia to invest 600 billion dollar in US:  सऊदी अरब और अमेरिका के रिश्तों में एक नया अध्याय जुड़ गया है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सऊदी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई बड़े आर्थिक और सैन्य समझौते हुए. इस दौरे में सऊदी अरब ने अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर तक के निवेश का वादा किया है.

इस दौरे के दौरान एक बड़ा सैन्य समझौता भी हुआ, जिसकी कीमत करीब 142 बिलियन डॉलर बताई जा रही है. यह अब तक की सबसे बड़ी रक्षा डील मानी जा रही है. इस डील के तहत अमेरिका सऊदी अरब को आधुनिक हथियार और सुरक्षा तकनीक उपलब्ध कराएगा.

ऊर्जा से आगे बढ़ते रिश्ते

सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल-फालिह ने कहा कि अब दोनों देशों के संबंध सिर्फ ऊर्जा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कई नए क्षेत्रों में भी साझेदारी हो रही है. निवेश, तकनीक, खनन और रक्षा जैसे क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं.

रोजगार के अवसरों की उम्मीद

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस निवेश का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अमेरिका में लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब का यह कदम दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाएगा.

प्रमुख उद्योगपतियों की मौजूदगी

इस यात्रा के दौरान अमेरिकी व्यापार जगत की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं. टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क, ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन जैसे उद्योगपतियों ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MbS) से मुलाकात की.

विजन 2030 के तहत आगे बढ़ता सऊदी अरब

सऊदी अरब ने "विजन 2030" के तहत अपनी अर्थव्यवस्था को तेल पर निर्भरता से बाहर निकालने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत देश में कई 'गीगा प्रोजेक्ट्स' जैसे NEOM सिटी पर काम हो रहा है, जिसमें अमेरिका की कई कंपनियों ने निवेश किया है.

पुराने रिश्तों की नई परिभाषा

सऊदी अरब और अमेरिका के रिश्ते दशकों से मजबूत रहे हैं. तेल और सुरक्षा की साझेदारी के आधार पर दोनों देशों ने मिलकर कई वैश्विक संकटों का सामना किया है. यह नया समझौता उसी विश्वास को और मजबूत करता है.

ईरान को जवाब देने की तैयारी

इस दौरे के दौरान यह भी संकेत मिला कि अमेरिका, ईरान की गतिविधियों से निपटने के लिए सऊदी अरब को एक बड़ा रक्षा पैकेज दे सकता है. इसमें एडवांस हथियार और निगरानी तकनीक शामिल हो सकती है.

More stories from News

  • पाकिस्तान ने पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर वाले भाषण पर जताई आपत्ति, कहा- 'उम्मीद है भारत...'

    पाकिस्तान ने पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर वाले भाषण पर जताई आपत्ति, कहा- 'उम्मीद है भारत...'

    India
  • IDF ने की हमास नेता मोहम्मद सिनवार को जान से मारने की कोशिश, भाई याह्या सिनवार की पहले ही हो चुकी है मौत

    IDF ने की हमास नेता मोहम्मद सिनवार को जान से मारने की कोशिश, भाई याह्या सिनवार की पहले ही हो चुकी है मौत

    International
  • क्या आप जानते हैं ये साथी खिलाड़ी एक-दूसरे से करते हैं नफरत?

    क्या आप जानते हैं ये साथी खिलाड़ी एक-दूसरे से करते हैं नफरत?

    Sports

More stories from #News

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया से प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया, कहा- इससे उन्हें महानता का मौका मिलेगा

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    माइकल जॉर्डन, जॉन सीना से लेकर मो फाराह तक, स्पोर्ट्स स्टार्स जो वायरल मीम्स बने

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    क्रैश या कैश? जब क्रिप्टो डूबे तो क्या करें?

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    IPL Players Diet: खिलाड़ियों की थाली में छिपा है परफॉर्मेंस का राज, नाश्ते से लेकर रात के खाने तक क्या कुछ खाते हैं प्लेयर्स?

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    'भारत माता की जय, हर हर महादेव', शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ठिकाने लगाने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने लगाए जयकारे

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    'आज की सबसे खराब स्टोरी', टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाली फेक खबरों पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा

© 2025 India Daily. All rights reserved.