पाताल से भी खोजे जाएंगे आतंकी, जम्मू-कश्मीर में सेना चला रही काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Gyanendra Sharma
जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर गहन आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहे हैं. अभी तक कोई विशेष अपडेट साझा नहीं किया जा रहा है. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन चल रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद सेना घाटी से कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि इस्लामाबाद ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना ने 28 और 29 अप्रैल की रात को कुपवाड़ा और बारामूला के साथ-साथ अखनूर के इलाकों में सीमा पर से गोलीबारी की. भारत ने भी इसका करारा जवाब दिया है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने सोमवार को पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर विशेष सत्र बुलाया. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों की एकता आतंकवाद से लड़ने में मदद करेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार के कदमों से केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को अलग-थलग नहीं होना चाहिए. जब लोग हमारे साथ होंगे, तो उग्रवाद या आतंकवाद खत्म हो जाएगा.
इस बीच, हमले के दिन एक पर्यटक का ज़िपलाइनिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ज़िपलाइन ऑपरेटर तीन बार 'अल्लाहु अकबर' का नारा लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. ऋषि भट्ट ने कहा कि जब उनकी पत्नी, बेटा और चार अन्य लोग ज़िपलाइन पार कर रहे थे, तब ऑपरेटर ने नारा नहीं लगाया.