बांग्लादेश को फ्रांस का झटका, राष्ट्रपति मैक्रों ने मोहम्मद यूनुस से मिलने से किया इनकार; आखिर क्या है वजह?

Published on: 20 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Muhammad Yunus France Visit Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ द्विपक्षीय बैठक करने से इनकार कर दिया है. यह बैठक फ्रांस के नीस शहर में 9 जून से शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन (UN Ocean Conference) के दौरान प्रस्तावित थी. बांग्लादेश सरकार ने इस बैठक के लिए औपचारिक अनुरोध किया था, जिसे फ्रांसीसी प्रशासन ने अस्वीकार कर दिया.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के इंकार के बाद यूनुस की प्रस्तावित फ्रांस यात्रा रद्द कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, यूनुस को 8 जून को होने वाले राष्ट्रपति भोज में आमंत्रित किया गया था. लेकिन जब द्विपक्षीय बैठक के लिए हामी नहीं मिली, तो उनके दौरे को स्थगित कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, यूनुस इस सम्मेलन के बहाने वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन मैक्रों के रुख ने उनके इरादों को झटका दे दिया.
फ्रांस की ओर से स्पष्ट संकेत
फ्रांस सरकार ने कहा है कि वह इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को द्विपक्षीय वार्ताओं से जोड़ना नहीं चाहता. 'सम्मेलन में पहले से ही कई देशों ने द्विपक्षीय बैठक के लिए अनुरोध किया है, इसलिए और कोई मीटिंग संभव नहीं है,' फ्रांस के अधिकारियों ने जवाब में कहा. सूत्रों के अनुसार, फ्रांस इस बैठक से केवल राजनीतिक संदेश के बजाय ठोस परिणाम चाहता था.
विमान सौदे की भी नहीं बढ़ी बात
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पहले फ्रांस से नागरिक विमान खरीदने में रुचि दिखाई थी, लेकिन उस दिशा में भी कोई ठोस प्रगति नहीं हुई. हालांकि फ्रांस और बांग्लादेश के बीच बातचीत रुकने के पीछे इस सौदे का कोई सीधा संबंध नहीं बताया गया है. अब संभावना है कि यूनुस की जगह कोई अन्य मंत्री बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.