Disney Dream Rescue: बेटी को बचाने के लिए पिता ने लगाई समंदर में छलांग, 10 मिनट तक तैरते रहे दोनों; देखें वीडियो

Published on: 01 Jul 2025 | Author: Anvi Shukla
Disney Dream Rescue: डिज्नी ड्रीम क्रूज पर एक दिल दहला देने वाला लेकिन प्रेरणादायक वाकया हुआ, जब एक पिता ने अपनी मासूम बेटी को बचाने के लिए समंदर में छलांग लगा दी. यह घटना 29 जून को उस वक्त हुई जब क्रूज़ जहाज बहामास और फ्लोरिडा के बीच समंदर में सफर कर रहा था. पांच साल की बच्ची क्रूज़ के चौथे डेक से अचानक नीचे गिर गई. पिता ने बिना किसी हिचकिचाहट के उसी पल पानी में कूदकर बेटी की जान बचा ली.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्ची के पिता क्रूज की रेलिंग के पास बेटी की फोटो ले रहे थे. इसी दौरान बच्ची का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे समंदर में गिर गई. क्रूज स्टाफ ने तुरंत 'मैन ओवरबोर्ड' अलर्ट जारी किया, जहाज की गति धीमी की गई और दिशा मोड़ दी गई ताकि बचाव किया जा सके.
10 मिनट तक पानी में तैरते रहे पिता-बेटी
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि पिता पानी में अपनी बेटी को थामे हुए थे और करीब 10 मिनट तक तैरते रहे. यात्री उन्हें जहाज से देख रहे थे और बचाव दल के पहुंचते ही तालियों से उनका स्वागत किया.
यात्री बोले– 'पिता हैं असली हीरो'
इस साहसिक घटना को देखने वाले यात्रियों ने पिता की बहादुरी को सलाम किया. ट्रेसी रॉबिन्सन-ह्यूजेस, जिन्होंने रेस्क्यू का वीडियो रिकॉर्ड किया, ने कहा, 'वो आदमी हीरो है. उसने अपनी बेटी को बचाने के लिए जान जोखिम में डाली.' वहीं एक अन्य यात्री केविन फुरुता ने बताया कि बच्ची डेक 4 से गिरी थी और पिता तुरंत उसके पीछे कूद गए.
डिज्नी ने दी टीम को सराहना
डिज्नी क्रूज लाइन ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा, 'हम अपनी टीम के सदस्यों की तेज और सटीक प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं, जिन्होंने कुछ ही मिनटों में दोनों मेहमानों को सुरक्षित वापस ला लिया.'
यह हादसा डिज्नी की सुरक्षा प्रक्रिया की सफलता का प्रतीक बताया गया. यह क्रूज पोर्ट एवरग्लेड्स (फ्लोरिडा) में सोमवार सुबह सुरक्षित पहुंचा और चार दिवसीय यात्रा बिना किसी रुकावट के पूरी हुई. विशेषज्ञों के अनुसार, क्रूज़ से गिरने की घटनाएं बेहद दुर्लभ होती हैं.