ईरान ब्लास्ट में बढ़ गया मौत का आंकड़ा, अब तक 14 लोगों ने गंवाई जान

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Iran Shahid Rajaei Port Explosion: दक्षिणी ईरान के शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को एक भीषण विस्फोट हुआ. इस हादसे में करीब 14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 750 से ज्यादा लोग घायल हैं. यह घटना मिसाइल फ्यूल कैमिलकल्स की खेप से जुड़ी बताई गई है.
प्रोविन्सियल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर मेहरदाद हसनजादेह ने हादसे की जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि शुरुआत में 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने और 4 लोगों के मरने की खबर थी. लेकिन यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह विस्फोट बंदर अब्बास के पास उस समय हुआ जब ईरानी और अमेरिकी अधिकारी ओमान में तीसरे दौर की परमाणु वार्ता कर रहे थे.
🚨IRAN EXPLOSION ORIGIN🚨
— Arda 🇸🇪 (@Arda_swe81) April 26, 2025
The explosion in Iran was caused due to mismanagement of a cargo unit with highly flammable and explosive material
The cargo was damaged and opened up a rip witch ignited the flames and ultimately caused the explosion
The guy that took this video did… pic.twitter.com/pCFz8TTNzN
सिक्योरिटी सर्विसेज हाई अलर्ट पर:
ईरानी अधिकारियों ने विस्फोट को हमले की कैटेगरी में नहीं रखा, लेकिन परमाणु वार्ता का नेतृत्व कर रहे विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बुधवार को कहा कि वैध प्रतिक्रिया को भड़काने के लिए तोड़फोड़ और हत्या के प्रयासों की पिछली घटनाओं को देखते हुए हमारी सिक्योरिटी सर्विसेज हाई अलर्ट पर हैं.
🚨🇮🇷
— Voice From The East (@EasternVoices) April 26, 2025
Just few hours after the explosion in Bander Abbas, there was another explosion in the not so distant Shahid Rajaee Port in Iran.
There is no confirmation that the explosions are linked, but the coincidence is suspicious.
In the videos, you can see how starts with orange… pic.twitter.com/8nsAO1rzpa
इस विस्फोट का असली कारण क्या है इसकी अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन देश ने ये जरूर कहा है कि ऑयल इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है. हालांकि, एक प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म एम्ब्रे ने बताया कि बंदरगाह को मार्च में चीन से सोडियम परक्लोरेट रॉकेट फ्यूल की एक खेप मिली थी जिसका उद्देश्य गाजा युद्ध के दौरान इजरायल पर सीधे हमलों के बाद ईरान के मिसाइल भंडार को फिर से भरना था.