IPL 2025, MI vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सूर्या ने बिखेरी अपनी चमक, रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, MI vs LSG: मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ का सामना वानखेड़े स्टेडियम में कर रही है. इस मुकाबले के दौरान मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बड़ा कारनामा किया है. सूर्या ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सूर्या ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 4 हजार रन बानने के मामले में रोहित को पीछे छोड़ा है.
बता दें कि सूर्या पहले कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत के बाद ऑउट हो जा रहे थे लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से उनका बल्ला खूब हल्ला बोल रहा है. ऐसे में इसी कड़ी में उनकी लखनऊ के खिलाफ भी तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली है. इसी कड़ी में सूर्या ने बड़ा रिकॉर्ड को अपने नाम करते हुए रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है.
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ के खिलाफ 4000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए ये कारनामा किया है. रोहित ने आईपीएल में 147 पारियों में 4 हजार रन पूरे किए थे लेकिन अब सूर्या ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और यादव ने 145 पारियों में अपने 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ वे इस मामले में रोहित को पीछे छोड़ चुके हैं.
अगर आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने के मामले की बात करें तो इस मामले में केएल राहुल सबसे ऊपर हैं और उन्होंने 105 पारियों में ही अपने 4000 रन पूरे कर लिए थे. तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल मौजूद हैं और उन्होंने 112 पारियों में अपने 4000 रन बनाए थे और वे लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. तो वहीं सूर्या सबसे तेज 4 हजार बनाने के मामले में 11वें नंबर मौजूद हैं.
लखनऊ का पहले गेंदबाजी का फैसला
मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद मुंबई ने बेहतरीन बल्ललेबाजी की और वे एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे हैं.