UNSC Big Statement: पहलगाम हमले पर UNSC में भारत को समर्थन देख बौखलाया पाकिस्तान, शुरू की गोलमोल बातें

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Ritu Sharma
UNSC On Pahalgam Attack: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की सख्त निंदा की है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. परिषद ने आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा करार देते हुए इस घिनौने कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर ज़ोर दिया.
पाकिस्तान-चीन की जोड़तोड़ से हल्का हुआ बयान
हालांकि इस बार यूएनएससी के बयान में 2019 के पुलवामा हमले जैसे सीधे भारत सरकार के साथ सहयोग करने की अपील नहीं की गई. इसके बदले, बयान में केवल 'सभी संबंधित अधिकारियों' के साथ सहयोग करने की बात कही गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शब्दावली में बदलाव पाकिस्तान और चीन की जोड़तोड़ से हुआ, जिन्होंने संयुक्त प्रयास से भाषा को कमजोर करने की कोशिश की.
पाकिस्तान का दोहरा रवैया
दिलचस्प बात यह रही कि पाकिस्तान, जो खुद हमले में किसी भी भूमिका से इंकार कर रहा है, उसने अब तक पहलगाम हमले की खुलकर निंदा नहीं की. पीएम शहबाज शरीफ ने केवल 'तटस्थ और पारदर्शी जांच' की पेशकश की है, जो भारत सरकार की जांच पर सवाल खड़े करने जैसा है.
यूएन ने फिर भी दिया आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश
यूएनएससी ने अपने बयान में दोहराया कि 'आतंकवाद अपने सभी रूपों में निंदनीय है और इसके अपराधियों, आयोजकों, वित्तीय मददगारों और समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाना चाहिए.' साथ ही परिषद ने कहा कि इस तरह के आतंकी हमले अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सीधा उल्लंघन हैं.
यूएन प्रवक्ता ने जताई गहरी चिंता
इसके अलावा, एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र क्षेत्र की घटनाओं पर 'गहरी चिंता' के साथ नजर बनाए हुए है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने और हालात को और ना बिगाड़ने की अपील भी की.