‘ट्रंप को यह समझना चाहिए कि पुतिन शांति नहीं चाहते हैं’: जेलेंस्की

Published on: 14 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Russia Ukraine Talks: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की तुर्की की राजधानी अंकारा जाएंगे. इस बात की पुष्टि खुद जेलेंस्की ने की है. वहां जाकर जेलेंस्की, राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मिलेंगे और गुरुवार को इस्तांबुल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत करेंगे. वो चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को यह समझ में आ जाए कि पुतिन शांति नहीं चाहते हैं.
जेलेंस्की ने कहा कि वह चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच डिपलोमैटिक और हाई स्टेक्स मूव का दौर चल रहा है जो बातचीत से ही खत्म होगा. हालांकि, क्रेमलिन ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि पुतिन इस बातचीत में भाग नहीं लेंगे या नहीं. कीव में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, जेलेंस्की ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच तुर्की में बैठक हो या सुनिश्चित करने के लिए वह सबकुछ करेंगे.
Emergency response operations are currently underway in Kharkiv after a Russian drone strike. Another strike on an energy facility, a purely civilian one. Russia is being Russia. When everybody awaits Russia’s response to a ceasefire and direct negotiations, they respond with new… pic.twitter.com/CdaCWub0Ee
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) May 13, 2025
रूस ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है कि बैठक में कौन भाग लेगा और कौन नहीं. जेलेंस्की और पुतिन दिसंबर 2019 से एक-दूसरे से नहीं मिले हैं. रूस और यूक्रेन के बीच पिछली ऐसी बातचीत मार्च 2022 में इस्तांबुल में हुई थी.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा, "ट्रंप को यह मानने की जरूरत है कि पुतिन सही में झूठ बोलते हैं. इस मुद्दे पर समझदारी से विचार करना चाहिए, जिससे यह दिखाया जा सके कि यह हम नहीं हैं जो इस प्रोसेस को स्लो कर रहे हैं." पुतिन ने शुरू में यूक्रेन के साथ तुर्की में बिना किसी शर्त के सीधी बातचीत की थी क्योंकि जेलेंस्की ने घोषणा की थी कि वह बैठक में मौजूद रहेंगे और उम्मीद है कि पुतिन भी आएंगे.