Bihar Sikandar Raut Martyred: तिरंगे में लिपट कर लौटा नालंदा के जवान का पार्थिव शरीर, सिकंदर राउत की शहादत पर हर आंख हुई नम

Published on: 14 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Bihar Sikandar Raut Martyred: बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरथु गांव के रहने वाले सेना के जवान सिकंदर राउत जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए. कुछ महीनों पहले तक सिकंदर रांची में तैनात थे, लेकिन भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते उन्हें जम्मू-कश्मीर भेजा गया था. देश की रक्षा करते हुए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, अमर शहीद की जय.
शहीद की खबर जैसे ही गांव वालों तक पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया. ग्रामीणों का हुजूम शहीद के घर पर उमड़ पड़ा. पूरा गांव गमगीन है लेकिन साथ ही गर्व से भरा भी कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ. घर में मातम का माहौल है, परिजन स्तब्ध हैं.
पिता बोले– 'मुझे गर्व है कि...'
शहीद जवान के पिता की आंखें नम थीं लेकिन चेहरे पर गर्व झलक रहा था. उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ. हमें दुख तो है, लेकिन उससे ज्यादा फक्र है कि उसने देश के लिए जान दी.'
बिहार के नालंदा के रहने वाले एक और वीर सपूत #बीएसएफ_जवान सिकंदर राउत जी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है🇮🇳
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 14, 2025
देश आपके बलिदान के प्रति हमेशा ऋणी रहेगा। विनम्र श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/x1jlkz1pyM
अंतिम विदाई को उमड़ा जनसैलाब
जैसे ही शहीद सिकंदर राउत का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा, वहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ेगा. प्रशासन की ओर से राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन और सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचेंगे.
युवाओं के लिए बना प्रेरणा स्रोत
सिकंदर राउत का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा. उन्होंने यह साबित कर दिया कि देशसेवा सर्वोपरि है और इसके लिए जान की बाज़ी लगाना भी सौभाग्य की बात है.