Moscow Car Blast: रूस में कार धमाके में मारा गया सेना का सीनियर लेफ़्टिनेंट जनरल, हादसे का वीडियो आया सामने

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Hemraj Singh Chauhan
रूस की राजधानी मॉस्को में एक कार में खतरनाक धमाका हुआ. इस ब्लास्ट में रूसी सेना के सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल की मौत की खबर है. अधिकारियों के मुताबिक ये धमाका शुक्रवार सुबह मॉस्को के पूर्व में बालशिखा शहर में हुआ. इस धमाके को लेकर रूस की जांच समिति ने बयान जारी किया है.
इस बयान में बताया गया कि रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य संचालन निदेशालय के उप प्रमुख यारोस्लाव मोस्कलिक की एक बम धमाके में मौत हो गई. इसमें कहा गया कि ये विस्फोट एक विस्फोटक उकररण की वजह से हुआ.
Russian Major General Yaroslav Moskalik killed in car IED blast in Moscow region, coinciding with Witkoff's visit to capital
He was Deputy Chief of Main Operations Directorate of General Staff of Russian Armed Forces https://t.co/jKUy4zrBTW pic.twitter.com/xRiM2gFnVl
— RT (@RT_com) April 25, 2025
मामले की आपराधिक जांच शुरू
जांच समिति ने कहा कि उसने मामले की आपराधिक जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक विशेषज्ञों, कानून जांच एजेंसियों के अधिकारियों समेत एक जांच दल ने धमाके वाली जगह पर जांच शुरू कर दी है. ये इलाका मॉस्को से 20 मील से भी कम दूरी पर पूर्व की तरफ स्थित है.
रूस की न्यूज एजेंसी तास ने पहले बताया था कि एक विस्फोटक उपकरण से कार को उड़ाया गया था. ये उपकरण घर में बनाया गया था. शक्रवार को ये धमाका व्यापारिक जिले में एक भूमिगत कार पार्क में विस्फोट के बाद आग लगने के दो दिन बाद हुआ है.
मॉस्को यूक्रेन में सीजफायर की उम्मीदें
विटकॉफ और पुतिन के बीच होने वाली बैठक से पहले ये धमाका होने से रूस में हड़कंप मचा हुआ है. अमेरिका से एक विशेष फ्लाइट इस बैठक के लिए शहर के वनुकोवो एयरपोर्ट पर उतरी. आप जानते हैं कि प्रतिबंधों की वजह से रूस-अमेरिका के बीच नियमित उड़ाने नहीं है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को सीबीएस न्यूज़ को इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि मॉस्को यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौते पर पहुंचने के नजदीक है लेकिन अभी भी कुछ खास मसले हैं जिन्हें सुलझाने की जरूरत है.