Trump Tariff: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ बम से बची टेक कंपनियां, स्मार्टफोन, कंप्यूटर, और चिप को लेकर किया बड़ा ऐलान

Published on: 12 Apr 2025 | Author: Mayank Tiwari
अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बीच राहत की खबर सामने आई है. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने शनिवार (12 अप्रैल) को स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को इस महीने की शुरुआत में घोषित पारस्परिक टैरिफ से छूट दे दी है, जिससे उपभोक्ताओं को कीमतों में संभावित बड़ोत्तरी मिलने की राहत मिलेगी. इस कदम से आम जनता को लाभ होगा, साथ ही एप्पल और सैमसंग जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स की दिग्गज कम्पनियां भी इसका स्वागत करेंगी, जिन्हें अमेरिकी बाजार तक पहुंचने के लिए अपनी लागत में संभावित वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) द्वारा शुक्रवार देर रात प्रकाशित किए गए इन बहिष्करणों में इन उत्पादों को ट्रंप के 145 प्रतिशत चीन टैरिफ और करीब सभी अन्य देशों पर उनके आधारभूत 10 प्रतिशत वैश्विक टैरिफ से बाहर रखकर शुल्कों के दायरे को सीमित कर दिया गया है.
टेक कंपनियों को मिली बड़ी राहत
दरअसल, ट्रंप प्रशासन से मिली यह छूट स्मार्टफोन, लैपटॉप कंप्यूटर, हार्ड ड्राइव और कंप्यूटर प्रोसेसर तथा मेमोरी चिप्स पर लागू होगी. ये लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम आमतौर पर अमेरिका में नहीं बनाए जाते हैं. ऐसे में घरेलू विनिर्माण स्थापित करने में लंबा समय लगेगा.
छूट प्राप्त अन्य उत्पादों में सेमीकंडक्टर बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें शामिल हैं, जो ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) के साथ-साथ अन्य चिप निर्माताओं के लिए एक बड़ी राहत है. इधर, TSMC ने अमेरिका में एक बड़े नए निवेश की घोषणा की है.
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को छूट क्यों दी?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए ये प्रतिबंध प्रारंभिक आदेश से पैदा हुए हैं, जिसके तहत कुछ क्षेत्रों पर अतिरिक्त टैरिफ को देशव्यापी दरों के ऊपर संचयी रूप से जमा होने से रोका गया था. इस बहिष्कार को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि लिस्ट में शामिल उत्पादों पर जल्द ही अलग टैरिफ लगाया जा सकता है. लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के लिए ये दरें लगभग निश्चित रूप से कम होंगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नियमित रूप से सेमीकंडक्टर के लिए एक विशिष्ट टैरिफ लागू करने का वादा किया है, हालांकि उन्होंने अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं की है. लेकिन नए बहिष्करण उस छूट के अनुरूप प्रतीत होते हैं. इधर, ट्रंप के क्षेत्रीय टैरिफ अब तक 25 प्रतिशत तय किए गए हैं, हालांकि ये साफ नहीं है कि सेमीकंडक्टर और संबंधित उत्पादों पर उनकी दर क्या होगी.