डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ दिया टैरिफ बम, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर पर अलग-अलग टैरिफ जल्द लागू होंगे

Published on: 13 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Donald Trump Tariff: अमेरिका ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों को टैरिफ से अस्थायी छूट दी थी. लेकिन अब अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि यह छूट ज्यादा समय तक नहीं चलेगी. अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लूटनिक ने बताया कि इन उत्पादों पर अलग से टैरिफ लगाने की योजना बनाई जा रही है, जो एक या दो महीने में लागू हो सकती है.
सेमीकंडक्टर और चिप्स पर रहेगा खास ध्यान
लूटनिक के अनुसार, इन टैरिफ का खास फोकस सेमीकंडक्टर, चिप्स और फ्लैट पैनल्स जैसे उपकरणों पर होगा. उनका कहना है कि अमेरिका को इन जरूरी टेक्नोलॉजी उत्पादों का उत्पादन देश के अंदर ही करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे देशों पर तकनीकी सामान के लिए निर्भर नहीं रह सकता.
छूट सिर्फ सीमित समय के लिए
अमेरिका ने स्मार्टफोन, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, प्रोसेसर और मेमोरी चिप्स जैसे उत्पादों को टैरिफ से छूट दी थी. ये वे उत्पाद हैं जो आमतौर पर अमेरिका में नहीं बनाए जाते. हालांकि यह छूट स्थायी नहीं है. लूटनिक ने स्पष्ट किया कि ये सभी आइटम अब नए सेमीकंडक्टर टैरिफ के दायरे में आएंगे.
नई टैरिफ नीति का मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अमेरिका में ही बनाए जाएं. इसके जरिए 'री-शोरिंग' यानी घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन का मानना है कि इससे अमेरिका की तकनीकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और विदेशी बाजारों पर निर्भरता घटेगी.
चीन को लेकर क्या बोले अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लूटनिक
लटनिक ने इंटरव्यू में कहा, "हमें अपनी जरूरी चीजों के लिए चीन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. हमारी दवाइयां और चिप्स (सेमीकंडक्टर्स) अमेरिका में ही बननी चाहिए."
सेमिकंडक्टर (Semiconductors) पर अमेरिका ने जो सामान्य 10% टैरिफ लगाया है, उससे उन्हें छूट दी गई है. इसके साथ ही चीन से आने वाले सामान पर जो 125% का अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है, उससे भी सेमिकंडक्टर को बाहर रखा गया है.
अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन ऑफिस ने एक नोटिस में बताया कि इन छूटों में स्मार्टफोन और चीन से आने वाले कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं, जिन पर अभी 145% तक का अतिरिक्त टैक्स लगता है.