India Daily
  • देश
  • मनोरंजन
  • विदेश
  • लाइफस्टाइल
  • खेल
  • कारोबार
  • लाइफस्टाइल
  • कारोबार
  • देश
  • वायरल
  • होम
  • ख़बरें
  • नौकरी

SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 का खत्म होने वाला है इंतजार, यहां जानें चेक करने का पूरा प्रॉसेस

SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 का खत्म होने वाला है इंतजार, यहां जानें चेक करने का पूरा प्रॉसेस

Published on: 14 Dec 2025 | Author: Km Jaya

नई दिल्ली: SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक किसी भी समय जूनियर एसोसिएट्स मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीदवार काफी समय से अपने स्कोरकार्ड का इंतजार कर रहे हैं और अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. 

जानकारी के अनुसार SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर को किया गया था. इससे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 4 नवंबर को घोषित किया जा चुका है. प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों ने मेन्स परीक्षा में हिस्सा लिया था. अब बैंक ने मेन्स रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही इसे लाइव किया जा सकता है.

क्या है रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया?

  • SBI Clerk Main Result 2025 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा और होम पेज पर मौजूद रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा. 
  • इसके बाद SBI Clerk Main Result 2025 के लिंक पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. 
  • उम्मीदवार इस पीडीएफ में Ctrl+F दबाकर अपना नाम और रोल नंबर आसानी से खोज सकते हैं.
  • रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवारों को पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लेनी चाहिए और भविष्य में जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लेना चाहिए.

कितने पदों पर होने वाली है नियुक्ति?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर में कुल 6,589 पदों पर नियुक्ति की जानी है. ऐसे में इस बार प्रतियोगिता काफी कड़ी मानी जा रही है. SBI ने साफ किया है कि फाइनल चयन केवल मेन्स परीक्षा के आधार पर नहीं होगा. चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. इसमें प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इसके बाद लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट शामिल है.

कितने अंकों का होगा लैंग्वेज टेस्ट?

लैंग्वेज टेस्ट 20 अंकों का होगा और इसमें उम्मीदवार की उस राज्य की स्थानीय भाषा की जानकारी परखी जाएगी, जहां से उसने आवेदन किया है. यह टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. जो उम्मीदवार स्थानीय भाषा में दक्ष नहीं पाए जाएंगे, उन्हें फाइनल चयन में शामिल नहीं किया जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलरी?

अगर सैलरी की बात करें तो SBI क्लर्क की नौकरी युवाओं के लिए काफी आकर्षक मानी जाती है. चयनित उम्मीदवारों की शुरुआती बेसिक सैलरी करीब 26,730 रुपये होगी. ग्रेजुएट उम्मीदवारों को दो एडवांस इंक्रीमेंट का लाभ भी मिलेगा. 

महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भत्तों को मिलाकर ग्रॉस सैलरी लगभग 45,888 रुपये तक पहुंच जाती है. सभी कटौतियों के बाद हाथ में करीब 39,529 रुपये सैलरी आती है.

More stories from News

  • IND vs SA: तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

    IND vs SA: तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

    Sports
  • बुमराह, अर्शदीप, बिश्नोई और चहल सब रह गए पीछे... मिस्ट्री गेंदबाज ने किया बड़ा कमाल

    बुमराह, अर्शदीप, बिश्नोई और चहल सब रह गए पीछे... मिस्ट्री गेंदबाज ने किया बड़ा कमाल

    Sports
  • IRCTC ने ब्लॉक किए 3.03 करोड़ फर्जी यूजर अकाउंट, महंगे दामों में टिकट ब्लैक करने का करते थे गोरखधंधा

    IRCTC ने ब्लॉक किए 3.03 करोड़ फर्जी यूजर अकाउंट, महंगे दामों में टिकट ब्लैक करने का करते थे गोरखधंधा

    Utility

More stories from #News

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    क्या पाकिस्तानी है सिडनी के बोंडी बीच पर लाशें बिछाने वाला दहशतगर्द? 12 लोगों की गई जान, कई घायल

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    'दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे', पाकिस्तान में बैठकर आतंकी अब्दुल रऊफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    IND vs SA: हार्दिक पांड्या का स्पेशल शतक, T-20 क्रिकेट का बादशाह बना स्टार ऑलराउंडर

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर और जेह संग लियोनल मेसी से वानखेड़े स्टेडियम में की मुलाकात, देखें तस्वीरें

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में क्यों नहीं खेले बुमराह? अचानक भेजा गया घर

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    IND vs PAK Under-19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को पीटा, इस युवा खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद से मचाई सनसनी

© 2025 India Daily. All rights reserved.