ओपीएससी में निकली 314 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बंपर भर्ती, जानिए योग्यता, विषय और आवेदन प्रक्रिया

Published on: 18 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Sarkari Naukri: अगर आप मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और लंबे समय से किसी बेहतर मौके की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission – OPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशियलिटी) के पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियों की घोषणा की है.
आयोग द्वारा कुल 314 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें 74 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. यह नियुक्तियां 24 विभिन्न ब्रॉड स्पेशियलिटी विषयों में की जाएंगी.
किन-किन विषयों में होंगी नियुक्तियां?
भर्ती की यह प्रक्रिया मेडिकल ब्रॉड स्पेशियलिटी के अलग-अलग विषयों के लिए की जा रही है. इनमें मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गायनिकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, ऑर्थोपेडिक्स, एनेस्थेसिया, रेडियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, मनोरोग, पैथोलॉजी और फार्माकोलॉजी जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ब्रॉड स्पेशियलिटी में MD, MS या DNB डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या किसी राज्य चिकित्सा परिषद से वैध रजिस्ट्रेशन होना भी आवश्यक है. जिनके पास शिक्षण अनुभव है, उन्हें चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जा सकती है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा तय की गई लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, तथा शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. विस्तृत जानकारी और आवेदन की तारीखें OPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते दस्तावेज़ तैयार रखें और अधिसूचना जारी होते ही आवेदन करें.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको असिस्टेंस प्रोफेसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करना है तो उसके ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा. होमपेज पर आपको असिस्टेंट प्रोफेसर रजिस्ट्रेशन 2025 लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक कर लें.
- उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन कर लें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके से कुछ अहम जानकारी मांगी जाएगी. उन डिटेल्स को भर दें.
- लास्ट में फॉर्म डाउनलोड करें.
- चाहें तो आगे के लिए आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.