तपतती गर्मी में चाहिए सुकून? दिल्ली के पास ये ठंडी जगहें हैं बेस्ट, कम बजट में दोस्तों के साथ बनाएं यादगार ट्रिप प्लान

Published on: 20 May 2025 | Author: Reepu Kumari
देश में इस वक्त गर्मी ने अपने नाक चढ़ा रखें हैं. हालत बहुत खराब है. ऐसे में खुद को ठंडा रखना भी जरुरी है. गर्मियों की तपती धूप और बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए अगर आप भी ठंडी और सुकूनभरी जगह की तलाश में हैं, तो दिल्ली से ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं.
यहां हम बता रहे हैं दिल्ली के पास स्थित कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में, जहां आप कम बजट में दोस्तों के साथ मस्ती भरी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
1. लैंसडाउन (उत्तराखंड)
दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित यह छोटा लेकिन खूबसूरत हिल स्टेशन शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. हरियाली, झील और पहाड़ों से घिरा लैंसडाउन गर्मी में घूमने के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है. यहां का बजट भी बहुत कम रहता है और 2-3 दिन की ट्रिप आसानी से प्लान हो सकती है.
2. ऋषिकेश
अगर ट्रिप में थोड़ी एडवेंचर भी चाहिए, तो ऋषिकेश एक बेस्ट चॉइस है. यहां आप रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, योग और गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं. ट्रेनों और बसों से आसानी से पहुंचा जा सकता है और रहने-खाने का खर्च भी जेब पर भारी नहीं पड़ता.
3. नाहन (हिमाचल प्रदेश)
यह जगह भीड़-भाड़ से दूर और बेहद शांत है. यहां की हरियाली और ठंडा मौसम गर्मियों में एकदम परफेक्ट लगता है. दिल्ली से करीब 250-270 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नाहन एक अंडररेटेड लेकिन बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है.
बजट में कैसे प्लान करें?
- कैब शेयर करें या बस/ट्रेन से यात्रा करें.
- हॉस्टल या बजट होटल में ठहरें.
- स्थानीय खाना खाएं और ग्रुप में ट्रैवल खर्च बांटें.
अगर आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं और दोस्तों के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं, तो दिल्ली के पास ये जगहें आपके लिए बेस्ट हैं. थोड़ा सा प्लानिंग करें और बजट में एक शानदार ट्रिप का आनंद लें.