पेट है नाराज़? तो भूलकर भी न खाएं ये फल, वरना बढ़ सकती है मुसीबत!

Published on: 20 May 2025 | Author: Reepu Kumari
पेट की गड़बड़ी यानी दस्त, गैस, उल्टी या अपच जैसी समस्याएं न सिर्फ शारीरिक परेशानी बढ़ाती हैं, बल्कि दिनभर की दिनचर्या भी बिगाड़ देती हैं. ऐसे समय में खाने-पीने को लेकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि फल तो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, इसलिए उन्हें कभी भी खाया जा सकता है. लेकिन हकीकत यह है कि पेट खराब होने की स्थिति में कुछ फल ऐसे होते हैं जो राहत देने की बजाय समस्या को और बढ़ा सकते हैं.
कुछ फल ऐसे होते हैं जिनमें प्राकृतिक शर्करा (शुगर), फाइबर या एसिड की मात्रा अधिक होती है. यह तत्व तब नुकसानदायक हो सकते हैं जब आपका पाचन तंत्र पहले से ही कमजोर हो. ऐसे में सही फल का चुनाव करना उतना ही जरूरी है जितना कि सही दवा लेना. आइए जानते हैं ऐसे फलों के बारे में जिन्हें पेट खराब होने पर खाना नुकसानदेह साबित हो सकता है.
1. केला – लेकिन सावधानी के साथ
केला आमतौर पर दस्त में फायदेमंद माना जाता है, लेकिन बहुत पके हुए या ठंडे केले खाने से गैस और अपच की समस्या हो सकती है. अगर खाना ही है तो कम पका, ताजा केला खाएं और मात्रा का भी ध्यान रखें.
2. संतरा और मौसमी
ये फल विटामिन C से भरपूर होते हैं लेकिन इनकी अम्लीय प्रकृति (एसिडिक नेचर) पेट की जलन और एसिडिटी को और बढ़ा सकती है. दस्त या पेट दर्द की स्थिति में इनसे बचना ही बेहतर है.
3. अंगूर और सेब का छिलका
अंगूर में प्राकृतिक शुगर और हाई फाइबर होता है, जो दस्त की स्थिति में पाचन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव डालता है. वहीं, सेब का छिलका भी भारी होता है. इसलिए सेब खाना हो तो उसे छिलका हटाकर खाएं.
4. अनानास और आम
अनानास में मौजूद ब्रोमेलैन एंजाइम पेट की संवेदनशीलता को बढ़ा सकता है. आम, खासकर पके हुए रसदार आम, दस्त को और अधिक बढ़ा सकते हैं.
जब पेट साथ न दे रहा हो, तब खाने का चुनाव समझदारी से करना बेहद जरूरी होता है. कुछ फल भले ही सामान्य स्थिति में फायदेमंद हों, लेकिन पेट खराब होने पर यह फायदे नुकसान में बदल सकते हैं. ऐसे में ऊपर बताए गए फलों से दूरी बनाएं और हल्का, सुपाच्य भोजन लें. अगर लक्षण ज्यादा गंभीर हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.