IPL 2025: कोलकाता को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ने दोबारा भारत आने से किया इनकार

Published on: 15 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने निजी कारणों से टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा, एक और विदेशी खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल की चोट ने भी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने आईपीएल 2025 के बाकी सीजन से हटने का फैसला किया है. उनकी वापसी की उम्मीदें थीं, लेकिन निजी कारणों के चलते वे अब भारत नहीं लौटेंगे. मोईन उन कई विदेशी खिलाड़ियों में से थे, जो भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल के स्थगित होने के बाद अपने देश लौट गए थे. बीसीसीआई ने 12 मई को टूर्नामेंट को 17 मई से फिर शुरू करने का ऐलान किया था लेकिन मोईन ने वापसी न करने का फैसला लिया.
रोवमैन पॉवेल की चोट ने बढ़ाई चिंता
केकेआर के लिए एक और बुरी खबर यह है कि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल चोटिल हैं. उनकी चोट की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी भागीदारी पर संदेह बना हुआ है. पॉवेल हाल ही में दुबई में थे, जहां वे केकेआर के अन्य वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के साथ मेडिकल टीम की निगरानी में थे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर अब कम से कम एक अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को साइन करने की योजना बना रहा है. पॉवेल की अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ा झटका होगी, क्योंकि वे बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते हैं.
बाकी विदेशी खिलाड़ी पहुंचे बेंगलुरु
केकेआर के लिए कुछ राहत की बात यह है कि उनके बाकी विदेशी खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं. क्विंटन डी कॉक और स्पेंसर जॉनसन, जिनकी उपलब्धता पर सवाल थे, वे बेंगलुरु पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. केकेआर की टीम 15 और 16 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास करेगी. टूर्नामेंट 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ उनके मुकाबले के साथ फिर से शुरू होगा.