ENG vs IND 5th Test: पांचवें टेस्ट मैच में 374 रन डिफेंड नहीं कर पाएगी टीम इंडिया! जानें कैसा रहा है ओवल का रिकॉर्ड

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
ENG vs IND 5th Test: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट का तीसरा दिन रोमांच से भरा रहा. भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 50/1 रन बना लिए. हालांकि, मोहम्मद सिराज ने दिन की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को बोल्ड कर भारत को बढ़त दिलाई.
अब सवाल यह है कि क्या शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस लक्ष्य को डिफेंड कर पाएगी या इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति ओवल में इतिहास रच देगी? ओवल का रिकॉर्ड देखें तो भारत के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी.
यशस्वी जायवाल की सेंचुरी ने दिलाई बढ़त
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 164 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनका टेस्ट करियर का छठा और इस सीरीज का दूसरा शतक था. उनके अलावा आकाश दीप (66), रविंद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने शानदार अर्धशतक जड़कर भारत को 396 रनों तक पहुंचाया. इस स्कोर ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया.
ओवल में रन चेज का इतिहास
ओवल के 123 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी टीम 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य चेज नहीं कर पाई है. इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल रन चेज 1902 में हुआ था, जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज ने 1963 में 253 और ऑस्ट्रेलिया ने 1972 में 242 रनों का पीछा किया. हाल के वर्षों में यह आंकड़ा और कम रहा है. श्रीलंका ने 2024 में 219, इंग्लैंड ने 1994 में 204, और 2008 में 197 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
इंग्लैंड की बैजबॉल ताकत
इंग्लैंड ने हाल के वर्षों में अपनी आक्रामक 'बैजबॉल' रणनीति से बड़े लक्ष्यों को हासिल किया है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में लीड्स में उन्होंने 371 रनों का पीछा किया था. इसके अलावा, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 और 2022 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन में 378 रनों का लक्ष्य हासिल कर चुके हैं. इन जीतों ने इंग्लैंड को बड़े चेज में आत्मविश्वास दिया है.