फैंटसी क्रिकेट खेलकर फैन ने जीती रोहित शर्मा की लैम्बोर्गिनी कार, हिटमैन ने खुद किया गिफ्ट, देखें वीडियो

Published on: 20 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक फैन को ऐसा तोहफा दिया, जिसे वह जिंदगी भर याद रखेगा. रोहित ने अपनी शानदार नीली लैम्बोर्गिनी उरुस एक फैंटसी क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को गिफ्ट की. यह खास लम्हा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां रोहित फैन को कार की चाबी देते दिख रहे हैं.
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने ड्रीम11 के एक मजेदार विज्ञापन में कहा था कि वह अपनी लैम्बोर्गिनी उरुस फैंटसी क्रिकेट के विजेता को देंगे. फैंस को यह मजाक लगा, लेकिन रोहित ने इसे सच कर दिखाया. 19 मई 2025 को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में रोहित ने अपनी कार की चाबी विजेता को सौंपी. इस कार का नंबर प्लेट '264' है, जो रोहित की 264 रनों की ऐतिहासिक वनडे पारी को दर्शाता है.
लैम्बोर्गिनी उरुस की खासियत
लैम्बोर्गिनी उरुस एक शानदार और आलीशान एसयूवी है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 4 करोड़ रुपये है. नीले रंग की यह कार रोहित की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक थी. वह इसे अक्सर मुंबई की सड़कों पर चलाते दिखते थे. इस कार की खासियत और रोहित का इसे गिफ्ट करने का फैसला फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था. यह तोहफा न सिर्फ विजेता के लिए खास है, बल्कि यह रोहित की उदारता को भी दर्शाता है.
— R✨ (@264__ro) May 19, 2025
विजेता की कहानी
ड्रीम11 की फैंटसी क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बने अमित पटेल, जो पुणे के रहने वाले हैं. अमित ने आईपीएल 2025 के एक अहम मैच में अपनी शानदार रणनीति से 1120 पॉइंट्स हासिल किए. उन्होंने सही समय पर सही खिलाड़ियों को चुना, जिसके चलते वह इस शानदार इनाम के हकदार बने. रोहित के साथ मुलाकात और कार की चाबी लेने का पल अमित के लिए सपने जैसा था. उन्होंने इस पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए.
रोहित का मजेदार विज्ञापन
रोहित का ड्रीम11 वाला विज्ञापन फैंस के बीच पहले से ही हिट था. इसमें वह पहले तो भावुक होकर कार गिफ्ट करने की बात कहते हैं, फिर मजाक में दिखाते हैं कि फैन उनकी कार ले गया और वह ऑटो-रिक्शा में घर जा रहे हैं. इस विज्ञापन ने फैंस को खूब हंसाया.