IPL 2025, CSK vs SRH: जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार हैदराबाद! चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान पैट कमिंस ने दी चेतावनी

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, CSK vs SRH: आईपीएल 2025 में शुक्रवार, 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. दोनों टीमें इस समय अंक तालिका में निचले पायदान पर हैं. हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है, खासकर उनकी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप ने उम्मीदों के मुताबिक रन नहीं बनाए.
हालांकि, चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले कप्तान पैट कमिंस ने आत्मविश्वास जताया और कहा कि उनकी टीम जोरदार वापसी के लिए तैयार है. बता दें कि हैदराबाद अपनी बल्लेबाजी पर सबसे अधिक निर्भर रहती है और इस सीजन उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
हैदराबाद की बल्लेबाजी का निराशाजनक प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के पहले ही मैच में 286 रनों का विशाल स्कोर बनाकर सबको चौंका दिया था. हालांकि, इस मैच के बाद उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप रही और कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. वहीं पिछले सीजन के स्टार नितीश कुमार रेड्डी भी रन बनाने में नाकाम रहे हैं. लगातार विकेट गिरने की वजह से हैदराबाद को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
पैट कमिंस ने दिखाया भरोसा
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले पैट कमिंस ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी लाइनअप में ज्यादातर खिलाड़ी आक्रामक हैं. पहले मैच में जब हमने 280 से ज्यादा रन बनाए थे, वह सोची-समझी रणनीति थी, लापरवाही नहीं. हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. हमें बस एक या दो बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की जरूरत है, जो मैच का रुख बदल सकते हैं. हमारी बल्लेबाजी ऐसी है कि विपक्षी टीम को हमेशा डर रहेगा. हमारे खिलाड़ी 30-40 गेंदों में 100 रन बना सकते हैं. मुझे यकीन है कि अगर एक-दो खिलाड़ी फॉर्म में आए, तो हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं."
अनिकेत वर्मा पर कप्तान को भरोसा
कमिंस ने आगे कहा, "अनिकेत ने प्रैक्टिस मैचों और ट्रेनिंग में हमें प्रभावित किया है. वह बिना डरे बड़े शॉट्स खेलते हैं, फिर चाहे स्पिन गेंदबाजी हो या तेज. उनकी आजादी भरी बल्लेबाजी हमें बहुत पसंद आई है. भले ही उन्होंने अभी कम मैच खेले हों लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा है."