IPL 2025: 'उन्हें आराम की जरूरत है...', पूर्व वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी ने माही के लगातार IPL में खेलने पर उठाए सवाल

Published on: 20 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें प्यार से 'माही' और 'थाला' कहा जाता है, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा उनकी बल्लेबाजी, फिटनेस और आईपीएल में उनके भविष्य को लेकर है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने धोनी के लगातार आईपीएल में खेलने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सुझाव दिया है कि अब समय आ गया है जब धोनी को क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए.
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पांच बार की चैंपियन टीम इस सीजन में केवल 12 में से तीन मैच जीत सकी और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. इस निराशाजनक प्रदर्शन ने न केवल प्रशंसकों को मायूस किया, बल्कि धोनी के नेतृत्व और उनकी बल्लेबाजी शैली पर भी सवाल उठाए. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली, लेकिन टीम को जीत की राह पर लाने में वे नाकाम रहे.
जोगिंदर शर्मा ने दिया बड़ा बयान
2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर डालने वाले जोगिंदर शर्मा ने धोनी के भविष्य को लेकर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "माही की फिटनेस को देखते हुए, उन्हें अपनी फॉर्म साबित करने के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि अब उनके लिए आराम का समय है." जोगिंदर का मानना है कि 43 साल की उम्र में धोनी का शरीर अब उतना साथ नहीं दे सकता, जितना पहले देता था. धोनी की घुटने की चोट, जिसके लिए उन्होंने दो साल पहले सर्जरी कराई थी उनकी बल्लेबाजी को भी प्रभावित कर रही है.
धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल
इस सीजन में धोनी ने बल्लेबाजी में निचले क्रम को चुना, जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है. वे अक्सर नंबर 7 या 9 पर बल्लेबाजी करने आए, जिससे प्रशंसकों और विशेषज्ञों में निराशा देखी गई. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी धोनी के इस फैसले को गलत बताया और कहा कि अगर वे इतने नीचे बल्लेबाजी करेंगे तो उन्हें खेलना नहीं चाहिए. धोनी ने इस सीजन में केवल 128 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर रहा, लेकिन वे बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे.