IPL 2025: आगे खेल पाएंगे या नहीं KKR के कप्तान, कितनी गंभीर है चोट?

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Gyanendra Sharma
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए. यह घटना दूसरी पारी के 12वें ओवर में हुई, जब शॉर्ट कवर पर फील्डिंग करते समय फॉफ डु प्लेसिस के एक तेज शॉट ने रहाने के दाहिने हाथ को चोट पहुंचाई. चोट लगने के बाद रहाने मैदान से बाहर चले गए और पूरे मैच में वापस नहीं लौट सके. हालांकि, केकेआर ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया, लेकिन कप्तान की चोट ने टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है.
चोट के तुरंत बाद रहाने के दाहिने हाथ में पट्टी बांधी गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी अनुपस्थिति में अनुभवी खिलाड़ी सुनील नरेन ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और टीम को जीत तक पहुंचाया. बुधवार को केकेआर का मेडिकल स्टाफ रहाणे की चोट की गंभीरता का आकलन करेगा और आगे के मैच में खेल पाएंगे या नहीं इसपर फैसला लेगी.
रहाणे की चोट केकेआर के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. उनकी कप्तानी में केकेआर ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति बनाए रखी है. ऐसे में, अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो यह टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. फिलहाल, सभी की नजरें मेडिकल टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि रहाने अगले मुकाबलों में खेल पाएंगे या नहीं.
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में केकेआर की टीम 10 मैच में 9 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. यानी की प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. बाकी के बचे 4 मैचों में तीन मैच जीतने पर टीम टॉप-4 में पहुंच जाएगी. ऐसे में रहाणे का चोटिल होना टीम के भारी पड़ सकता है.