IPL 2025, CSK vs RR: अनुभव बनाम युवा जोश, धोनी के सामने होंगे वैभव सूर्यवंशी, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

Published on: 20 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 62वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच होने जा रहा है. यह मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज से ज्यादा मायने न रखता, क्योंकि दोनों ही टीम रेस से बाहर है. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने हमेशा अपनी संतुलित और अनुभवी टीम के लिए सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि, इस सीजन में सीएसके ने अपने रंग को थोड़ा बदला है. पहले ‘डैड्स आर्मी’ के नाम से मशहूर यह टीम अब युवा खिलाड़ियों को मौका देकर एक नई पहचान बनाने की दिशा में बढ़ रही है.
दोनों टीमें तालिका में सबसे नीचे हैं, जिसमें सीएसके सबसे नीचे और आरआर 9वें स्थान पर है. दोनों टीमों के लिए यह सीजन बहुत खराब रहा है, जिसमें चेन्नई के विदेशी खिलाड़ी डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र नाकाम रहे हैं और दोनों कीवी टीम ने आयुष म्हात्रे, शेख रशीद और उर्विल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों के सामने अपनी जगह खो दी है, जिन्होंने मिले मौकों पर प्रभावित किया है.
RR ने यकीनन बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसका मुख्य कारण उनके सलामी बल्लेबाजों 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और 23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल का फॉर्म है. हालांकि गेंदबाजी में किसी ने भी प्रभावित नहीं किया है. जोफ्रा आर्चर के न होने से टीम समस्या से जूझ रही है.
संभावित प्लेइंग XI
आरआर अनुमानित XI: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर , ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
सीएसके की संभावित एकादश: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जड़ेजा , डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे , आर अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद , मथीशा पथिराना