'मेरा बेटा कोई एंटरटेनमेंट की चीज नहीं...', बुमराह की पत्नी संजना ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Princy Sharma
Sanjana Ganesan News: रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया. जसप्रीत बुमराह को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटा अंगद भी स्टेडियम पहुंचे थे. मैच के दौरान कैमरे पर अंगद की झलक दिखाई दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने अंगद के चेहरे के भावों (एक्सप्रेशन) का मजाक बनाना शुरू कर दिया.
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अंगद बुमराह को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने पोस्ट शेयर कर साफ कहा कि उनका बेटा किसी के मनोरंजन का विषय नहीं है. संजना ने बताया कि वह और जसप्रीत बुमराह अपने बेटे अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं क्योंकि इंटरनेट एक जहरीली और नफरत भरी जगह बन चुका है. वे केवल बुमराह को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम गई थीं.
संजना ने जमकर लताड़ा
संजना ने उन लोगों पर नाराजगी जताई जो अंगद के एक्सप्रेशन पर मजाक बना रहे थे. उन्होंने कहा कि एक साल के बच्चे के लिए 'ट्रॉमा' और 'डिप्रेशन' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा, 'आपको हमारे बेटे या हमारी जिंदगी के बारे में कुछ भी नहीं पता. कृपया अपनी बेबुनियाद राय अपने तक ही रखें.'
Instagram story by Sanjana Ganesan 🌟 pic.twitter.com/qxAFJ5y96K
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
इसी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट मात्र 22 रन देकर चटकाए. इस प्रदर्शन के साथ बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। बुमराह के अब 171 विकेट हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस की लगातार 5वीं जीत
बुमराह के शानदार स्पेल की बदौलत मुंबई इंडियंस ने अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई.