Varun Chakaravarthy: चेन्नई के डेवाल्ड ब्रेविस को इशारा करना वरुण चक्रवर्ती को पड़ा भारी, लगा तगड़ा जुर्माना

Published on: 08 May 2025 | Author: Garima Singh
KKR VS CSK, Varun Chakaravarthy: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर बुधवार को ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना और एक डिमेरिट अंक का दंड दिया गया है. IPL के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, "चक्रवर्ती ने आईपीएल नियम के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है.'
यह अनुच्छेद ऐसी भाषा, व्यवहार या हाव-भाव से संबंधित है, जो किसी खिलाड़ी को भड़काने या अपमानित करने का कारण बन सकता है. बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि "आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.'
चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी, फिर भी हार
चक्रवर्ती ने इस मैच में अपनी मिस्ट्री स्पिन से CSK के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था. उन्होंने रविंद्र जडेजा, जिन्होंने पिछले मैच में 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, और डेवल्ड ब्रेविस को आउट किया था. चक्रवर्ती ने 82 पारियों में 100 विकेट पूरे कर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए. हालांकि, उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद KKR को 15-20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वैभव अरोड़ा के एक ओवर में 30 रन लुटने से मैच का रुख पलट दिया, उस समय सीएसके 5/60 पर सिमट चुकी थी.
डेवाल्ड ब्रेविस को किया था इशारा
दर्शकों, इस मैच में ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों पर 52 रन जड़ दिए थे. ब्रेविस की खतरनाक पारी के चलते ही चेन्नई को जीत मिली. हालांकि, जब वरुण ने ब्रेविस का विकेट लिया और वह वापस जाने लगे, तो उन्हें इशारा किया. बता दें, वरुण ने इस मुकाबले में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
केकेआर की प्लेऑफ राह मुश्किल
इस हार के साथ केकेआर का आईपीएल 2025 अभियान अब संकट में है. टीम अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकती है और अंतिम चार में जगह बनाने के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से कड़ी टक्कर लेनी होगी.