रबाडा या स्टार्क नहीं! विराट कोहली ने बताया उस गेंदबाज का नाम, जिससे सबसे अधिक डरते थे रन मशीन

Published on: 03 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Virat Kohli: विराट कोहली, जिन्हें आधुनिक क्रिकेट का रन मशीन कहा जाता है, ने अपने बल्ले से कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 में उनकी बल्लेबाजी का लोहा पूरी दुनिया मानती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिग्गज बल्लेबाज को कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा परेशान करता था?
कोहली ने जिस गेंदबाज का नाम बताया है, उसमें न तो दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाड़ा थे और न ही ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क. हाल ही में एक इवेंट में विराट ने उस गेंदबाज का नाम बताया, जिसका सामना करना उनके लिए सबसे मुश्किल था.
टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन का जलवा
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे मुश्किल गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नाम लिया. एंडरसन, जो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ने विराट को कई बार अपनी स्विंग गेंदबाजी से परेशान किया. दोनों के बीच मैदान पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. आंकड़ों की बात करें तो एंडरसन ने 710 गेंदों में विराट को 7 बार आउट किया, जबकि विराट ने उनके खिलाफ 305 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में ये दोनों 36 बार आमने-सामने आए, और हर बार यह मुकाबला देखने लायक था. विराट ने बताया कि एंडरसन की गेंदों को पढ़ना आसान नहीं था. उनकी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ ने हमेशा बल्लेबाजों के लिए चुनौती खड़ी की और विराट भी इससे अछूते नहीं रहे.
टी20 में सुनील नरेन का लिया नाम
जब बात टी20 क्रिकेट की आई, तो विराट ने वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन को सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाज बताया. नरेन, जो अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए विराट को कई बार मुश्किल में डाला. नरेन की गेंदों का अनुमान लगाना मुश्किल होता है, और विराट ने माना कि उनकी स्पिन का सामना करना हमेशा एक कठिन टास्क रहा.
वनडे में मलिंगा और रशीद की जोड़ी
वनडे क्रिकेट में विराट ने दो गेंदबाजों को सबसे मुश्किल बताया, जिसमें श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और इंग्लैंड के आदिल रशीद. मलिंगा की यॉर्कर और रशीद की लेग-स्पिन ने विराट को कई बार सोचने पर मजबूर किया. मलिंगा की तेज और सटीक गेंदबाजी और राशिद की चालाकी भरी स्पिन ने विराट जैसे बल्लेबाज को भी चुनौती दी.