विराट कोहली का रिप्लेसमेंट तैयार, इस प्लेयर की होगी टेस्ट टीम में धमाकेदार एंट्री

Published on: 12 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा जताया है. खबर है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इस फॉर्मेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, कोहली ने इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दे दी है. हालांकि, बीसीसीआई उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रहा है कि वे कम से कम इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहें. अगर कोहली अपने फैसले पर अडिग रहते हैं और रोहित शर्मा की तरह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हैं, तो मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट टीम में वापसी का रास्ता खुल सकता है.
विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े स्तंभों में से एक रहे हैं. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. लेकिन हाल के वर्षों में कोहली का टेस्ट फॉर्म चर्चा का विषय रहा है. अब उनका संन्यास लेने का विचार बीसीसीआई के लिए बड़ा झटका हो सकता है. बोर्ड चाहता है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम सीरीज में टीम का नेतृत्व करें या कम से कम एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर योगदान दें.
कोहली को मनाने लगी है बीसीसीआई
इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में कोहली का बाहर होना टीम के लिए रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक दोनों स्तरों पर नुकसानदायक हो सकता है. बीसीसीआई के सामने अब यह चुनौती है कि वे कोहली को कैसे मनाएं या फिर उनकी जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को तैयार करें जो मध्यक्रम में उनकी कमी को भर सके.
श्रेयस अय्यर के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री?
श्रेयस अय्यर का नाम इस पूरे घटनाक्रम में एक संभावित विकल्प के तौर पर सामने आ रहा है. हालांकि, अय्यर इस समय चयनकर्ताओं की टेस्ट योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं. हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में दोबारा शामिल किया है, लेकिन यह उनके लिए इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में जगह की गारंटी नहीं देता. अय्यर की टेस्ट क्रिकेट में आखिरी मौजूदगी ज्यादा प्रभावशाली नहीं रही थी, और उनकी तकनीक को लेकर सवाल उठते रहे हैं, खासकर विदेशी परिस्थितियों में.
फिलहाल, 30 वर्षीय अय्यर इंडिया-ए के लिए भी नहीं खेल रहे हैं, जिससे उनकी फॉर्म और फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन अगर कोहली टेस्ट क्रिकेट से हटते हैं, तो चयनकर्ताओं को मध्यक्रम में अनुभव और आक्रामकता का मिश्रण चाहिए होगा, जिसमें अय्यर फिट बैठ सकते हैं. उनकी वनडे और टी20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की है.