'गलती से अवनीर कौर की...' कोहली ने एक्ट्रेस की तस्वीरों को लाइक करने पर दी सफाई, क्या खत्म हो जाएगा विवाद?

Published on: 02 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Virat Kohli: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 23 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक करने के पीछे की असल कहानी बताई है. बता दें कि कोहली का स्क्रीशॉट वायरल हो रहा था और ऐसा कहा जा रहा था कि कोहली ने इसको लाइक किया है. अब उनका कहना है कि उनके इंस्टाग्राम के एलगोरिदम बदलने की वजह से फीड से कोई गलती हुई है और इसी वजह से फोटो लाइत हुई है.
बता दें कि कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह की बात चल रही थी. लोग अपने हिसाब से बातें बना रहे थे और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था. हालांकि, कोहली ने अब इसके पीछे के कारण का बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, विराट ने जब अचानक से कौर की फोटो को लाइक किया, तो सोशल मीडिया पर अचानक से भूचाल मच गया.
विराट कोहली ने लाइक की थी फोटो
विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीर कौर की फोटो लाइक हुई थी और इसके बाद से ही इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. कई फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे थे. हालांकि, कुछ के लिए ये आश्चर्य भरा भी हुआ था क्योंकि कोहली ने इससे पहले किसी भी एक्ट्रेस की फोटो को लाइक नहीं किया था. हालांकि, इसके बाद अब विराट ने इसको लेकर खुद सफाई दी है और सभी संभावनाओं को समाप्त कर दिया है.
Virat Kohli's Instagram story. pic.twitter.com/xnjK3GH2T2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2025
Virat Kohli's Instagram story. pic.twitter.com/xnjK3GH2T2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2025
विराट कोहली ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद कोहली इसके पीछे की सच्चाई बताने के लिए खुद सामने आए. कोहली ने बताया कि उनके फीड बदलने की वजह से इंस्टाग्राम में कुछ गड़बड़ी हुई और इसी वजह से फोटो लाइक हुई थी. हालांकि, उन्होंने इस घटना का कोई जिक्र नहीं किया है लेकिन जिस तरह से उन्होंने सफाई दी है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोहली ने इसी को लेकर सफाई दी है.
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैं ये साफ करना चाहता हूं कि फीड को सही करते समय एल्गोरिदम में गलती से इंटरैक्शन की वजह से हुआ है. इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था. मेरा निवेदन है कि इसको लेकर कोई भी विवाद न बनाएं. आपकी समझ के लिए धन्यवाद."