Kia Clavis से लेकर Volkswagen Golf GTI तक, मई में आ रही ये 4 बड़ी गाड़ियां, लॉन्च से पहले हो रही चर्चा

Published on: 03 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Upcoming Cars in May 2025: अगर आप अपनी पुरानी कार को बदलकर नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मई 2025 आपके लिए बेहद खास होने वाला है. इस महीने किआ, टाटा, एमजी और फॉक्सवैगन जैसे बड़े ब्रांड भारतीय बाजार में अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने जा रहे हैं. इनमें एक नई MPV, एक प्रीमियम हैचबैक, एक लॉन्ग रेंज EV और एक स्पोर्टी GTI कार शामिल है. आइए इन सभी गाड़ियों की लॉन्च डेट, इंजन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
चलिए जानते हैं आने वाली कार की कीमत से लेकर फीचर तक. पूरी डिटेल पर एक नजर. यहां हम आपको कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं. जिनकी चर्चा खूब हो रही है.
मई में आने वाली कारें
मई 2025-2026 में भारत में कई अपकमिंग कारें लॉन्च की जाएंगी. इन अपकमिंग कारों में 1 कन्वर्टिबल, 4 SUV, 2 MUV, 2 हैचबैक और 1 कूप शामिल हैं. साथ ही भारत में लॉन्च की गई लेटेस्ट कारों की कीमत भी जानें.
मई 2025 में आने वाली कारें
मॉडल | संभावित कीमत | अपेक्षित लॉन्च तिथि |
एमजी विंडसर ईवी | रु. 16 लाख* | 06 मई, 2025 |
किआ क्लैविस | रु. 11 लाख* | 08 मई, 2025 |
बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज 2025 | रु. 46 लाख* | 10 मई, 2025 |
ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन | रु. 1 करोड़* | 15 मई, 2025 |
वोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई | रु. 52 लाख* | 15 मई, 2025 |
एमजी विंडसर ईवी
MG Windsor EV भारत में एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है और इसमें पांच लोगों के बैठने की क्षमता है. ZS EV और Comet EV के बाद Windsor EV MG India की तीसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है. इसमें 38 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसकी रेंज 331 किलोमीटर तक बताई गई है. Windsor EV में व्यावहारिकता के साथ-साथ बेहतरीन इंटीरियर और कई तरह की खूबियाँ हैं. एमजी विंडसर ईवी की कीमत ₹ 14 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 16 लाख तक जाती है.
किआ क्लैविस
2025 किआ क्लैविस किआ कैरेंस पर आधारित एक अधिक प्रीमियम मॉडल है, जिसे 08 मई, 2025 को लॉन्च किया जाएगा. यह एक बहुत ही अपडेटेड एक्सटीरियर और प्रीमियम फीचर्स के साथ एकदम नए इंटीरियर के साथ आएगा. किआ क्लैविस मौजूदा कैरेंस से ऊपर होगी, जो कार निर्माता की लाइनअप का हिस्सा बनी रहेगी. इसकी भारत में अनुमानित कीमत
रु. 11 लाख रुपये होगी.
बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज 2025
BMW 2 Series 2025 में 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है. इसका पेट्रोल इंजन 1499 cc का है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. कीमत रु. 46 लाख रुपये होने की संभावना.
ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन
ऑडी Q6 ई-ट्रॉन रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया. यह Q6 ई-ट्रॉन क्वाट्रो और SQ6 ई-ट्रॉन से नीचे है और इन वेरिएंट की तुलना में अधिक रेंज प्रदान करता है. ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन की कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.
वोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई विनिर्देश
वोक्सवैगन गोल्फ GTI में 1 पेट्रोल इंजन उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन 1984 cc का है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. कीमत रु. 52 लाख रुपये हैं.