IPL 2025: कब शुरू होगा आईपीएल, कहां खेले जाएंगे बाकी के बचे मैच? BCCI की तरफ से सामने आ गई बड़ी अपडेट

Published on: 11 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), IPL 2025 के बचे मैचों को 16 मई से फिर से शुरू करने की योजना बना रही है. टूर्नामेंट का फाइनल 30 मई या 1 जून को होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है. टूर्नामेंट की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले से होगी.
BCCI ने शेष मैचों को विभिन्न शहरों में आयोजित करने की योजना बनाई है. हैदराबाद में क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी की संभावना है, जबकि कोलकाता में क्वालीफायर 2 और फाइनल 30 मई या 1 जून को हो सकता है. हालांकि, खराब मौसम के चलते फाइनल को अहमदाबाद शिफ्ट किया जा सकता है. BCCI जल्द ही इस संशोधित शेड्यूल को जारी करेगा.
क्यों बीच में रोका गया था आईपीएल?
9 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण BCCI ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया था. यह निर्णय धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के रद्द होने के बाद लिया गया, जो हवाई हमले की चेतावनी के कारण 10.1 ओवर बाद रोक दिया गया था. इस रद्द मैच के लिए दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा.
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी
टूर्नामेंट के निलंबन के बाद अधिकांश विदेशी खिलाड़ी 10 मई को अपने देश लौट गए थे. आरसीबी ने अपने बयान में कहा, “हमारे खिलाड़ी और स्टाफ सुरक्षित रूप से बेंगलुरु लौट आए हैं और अब अपने-अपने शहरों और देशों के लिए रवाना हो गए हैं.' आरसीबी के विदेशी खिलाड़ियों में टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, जोश हेजलवुड जैसे नाम शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ में कोच एंडी फ्लावर और गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ भी हैं. आरसीबी ने आगे कहा, “हम BCCI, स्थानीय अधिकारियों और पुलिस के त्वरित समन्वय और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया.