'मुझे रोकने की कोशिश की...', पुलिस से धक्का-मुक्की के बीच अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी

Published on: 15 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
राहुल गांधी बिहार के दरभंगा पहुंचे हैं. शिक्षा संवाद के आयोजन स्थल पहुंचे से पहले राहुंल गांधी को रोका गया. प्रशासन ने राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद भी राहुल गांधी पैदल ही छात्रावास पहुंचे और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बावजूद भी छात्रों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे यहां आने से रोका गया. एनडीए की सरकार मुझे यहां आने नहीं देना चाहती थी, लेकिन मेरे साथ आपलोग हैं तो मुझे कोई रोक नहीं सकता.
#WATCH | Darbhanga, Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi's car was stopped by the Police from going to the event at Ambedkar Hostel in Darbhanga, before he got on foot to attend and address the students at the event at the hostel. https://t.co/f5qqPUEKOa pic.twitter.com/OMAJQxgXxZ
— ANI (@ANI) May 15, 2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की. लेकिन वे मुझे रोक नहीं पाए क्योंकि आपकी ताकत (अल्पसंख्यक समुदाय) मुझ पर नज़र रख रही है. हमने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जनगणना करानी होगी. आपके दबाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना की घोषणा की. आपके दबाव से डरकर उन्होंने संविधान को अपने माथे पर रख लिया. लेकिन उनकी सरकार लोकतंत्र, संविधान और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. यह अडानी-अंबानी की सरकार है, आपकी नहीं मैं गारंटी देता हूं कि जैसे ही भारत और बिहार में हमारी सरकार बनेगी, और जो भी आपके लायक है वो लागू करेंगे.
#WATCH | Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The Bihar Police tried to stop me. But they could not stop me because your power (minority community) is watching over me. We told PM Narendra Modi that you have to conduct census... Under your pressure, PM… https://t.co/xj9zlN7Mp8 pic.twitter.com/aU2ZUMxz1e
— ANI (@ANI) May 15, 2025
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे ये पता है कि दलित छात्रों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. हमारी सरकार बिहार में बनेगी तो सबकुठ ठीक होगा. किसी दलित छात्र के साथ गलत नहीं होगा. कांग्रेस ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी से भाजपा-जदयू सरकार इतना डर गई है कि शिक्षा न्याय संवाद को उसने अपराध घोषित कर दिया है.