दिल्ली में फिर लौटेगा तूफान? राजधानीवालों के लिए जानिए गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम

Published on: 22 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में मौसम ने फिर करवट ली है. बुधवार, 21 मई को जहां दिल्लीवासियों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, वहीं अचानक आए तेज़ आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. धूल भरी हवाएं, गड़गड़ाहट और हल्की बारिश ने गर्मी के कहर से बचाया जरूर, लेकिन साथ ही लोगों को सतर्क भी कर दिया. अब गुरुवार, 22 मई को एक बार फिर मौसम को लेकर चिंता बढ़ गई है. क्या आज फिर वही तूफानी मंजर दोहराया जाएगा?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार, आज राजधानी में दोपहर बाद तेज़ हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने की पूरी संभावना है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी भी दी गई है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन उमस और नमी लोगों को परेशान कर सकती है.
दिल्ली में तुफान का असर
बुधवार को आए तूफान ने कई जगहों पर पेड़ गिरा दिए, ट्रैफिक बाधित हुआ और कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप रही. मौसम विभाग ने लोगों को सचेत किया है कि 22 मई को भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिल सकता है. 40 डिग्री के आसपास बने रहने वाले तापमान के बीच अचानक मौसम का बदला मिज़ाज दिल्लीवासियों के लिए राहत भी है और परेशानी भी.
गर्मी और हवाओं के टकराव
विशेषज्ञों की मानें तो ये पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय नमी के चलते हो रहा है. गर्मी और हवाओं के टकराव से मौसम अस्थिर हो गया है. ऐसे में स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. खुले स्थानों में खड़े न हों, मोबाइल चार्जिंग के समय सावधानी रखें, और मौसम के ताज़ा अपडेट पर नज़र बनाए रखें.
दिल्ली का मौसम फिलहाल एक रोमांचक सस्ते सौदे की तरह है – कभी तेज़ गर्मी, कभी झमाझम बारिश और कभी धूल भरे तूफान. ऐसे में दिल्लीवासियों को चाहिए कि अलर्ट रहें और मौसम के इस ‘लाइव ड्रामा’ का सामना पूरी तैयारी के साथ करें.