दिल्ली-एनसीआर में बारिश बनी आफत, तेज हवाएं; विमान सेवा प्रभावित, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

Published on: 25 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Delhi-NCR Rain: दिल्ली में अचानक मौसम में बदलाव आया है. तेज हवाएं चलीं और उसके बाद भारी बारिश हुई. अगले कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है. राजधानी और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) जिसमें गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद शामिल हैं, में रात में मौसम में बदलाव देखा गया और तेज हवाएं चलीं तथा भारी बारिश हुई.
कई लोगों ने नवीनतम वीडियो और तस्वीरें साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.तेज आंधी और बारिश की वजह से विमान सेवा भी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में इंडिगो की तरफ से एडवाइजरी भी जारी किया गया है.
सोशल मीडिया प्रतिक्रिया
एक उपयोगकर्ता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए पोस्ट किया. इसमें कहा गया:
'दशक का बहुप्रतीक्षित, तूफान! इसे गुड़गांव के सेक्टर 57 में कैद किया गया. तेज़ हवाएं... 3 मिमी/मिनट की तेज बारिश, कुछ ही समय में कई इलाकों में 25-30 मिमी बारिश!'
'इसी तरह का तूफ़ान दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद के बाकी हिस्सों को भी प्रभावित कर रहा है. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ.'
Much anticipated, storm of the decade!
— Weatherman Navdeep Dahiya (@navdeepdahiya55) May 24, 2025
Captured this in sector 57, #Gurgaon
Winds howling.. crazy rain intensity of 3mm/min, 25-30mm in various areas in no time!
Similar storm affecting rest of #Delhi #Noida #Ghaziabad #Faridabad as well.
Praying for everyone's safety.… pic.twitter.com/O7qRrdACGS
भारत मेटस्काई मौसम X पर पोस्ट किया गया:
“पूर्वी दिल्ली में तेज़ बारिश और तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकी. सिर्फ़ 30 मिनट में तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 23.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. अब तक 29 मिमी बारिश हुई है.”
Intense rains and winds with lightning in East Delhi.
— IndiaMetSky Weather (@indiametsky) May 24, 2025
Temp dropped from 31.8°C to 23.1°C in just 30 mins.
Rainfall accumulation: 29mm till now#DelhiRains will continue for next few hours pic.twitter.com/78CS4gMwzB
उड़ान परिचालन, हवाईअड्डा परिचालन प्रभावित
इस बीच, उड़ान परिचालन भी प्रभावित हुआ है.
'मिस्ड अप्रोच, गो अराउंड, डायवर्जन, होल्डिंग पैटर्न - @दिल्ली एयरपोर्ट पिछले 1 घंटे से भारी बारिश, आंधी और धूल भरी आंधी के कारण इन सब से गुजर रहा है.'
Missed approach, Go around, diversion, holding pattern - @DelhiAirport is going through all these from the past 1hr due to heavy rain, thunderstorm & dust storm.
— Dipalay Dey (@dipalay) May 24, 2025
A big shout out to the @AAI_Official ATC officials who are handling this situation in Delhi now.#DelhiRains #Delhi pic.twitter.com/7PaT9wMZsU
फ्लाइट ऑपरेटर इंडिगो ने उड़ान में देरी के बारे में यात्रियों को सचेत करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया, तथा यात्रियों को स्थिति की जांच करने की सलाह दी.
#6ETravelAdvisory: Flight operations are currently impacted due to adverse weather conditions in #Delhi. We recommend checking your flight status before heading to the airport https://t.co/CjwsVzFov0. Have safe travels! pic.twitter.com/67o4HzELUN
— IndiGo (@IndiGo6E) May 24, 2025
भारतीय मौसम विभाग या आईएमडी ने शनिवार और रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी तथा अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद थी.