महिला की हत्या के बाद बेटे को नौकर ने क्यों मारा? लाजपत नगर डबल मर्डर में हत्यारे ने किया हिला देने वाला खुलासा

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Garima Singh
Lajpat Nagar double murder: दिल्ली के लाजपत नगर में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश पासवान को उत्तर प्रदेश के चंदौली से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मुगलसराय में हुई, जहां दिल्ली पुलिस की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ, और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेन में सवार हत्यारोपी को धर दबोचा.
मुकेश पासवान, जो बिहार के वैशाली जिले के धतुआ गांव का निवासी है. मुगलसराय कोतवाली में हिरासत में रखा गया है. पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने बताया, “मालकिन उल्टा-सीधा बोलती थी. मेरी तबीयत खराब होने के बावजूद मुझे काम पर बुलाती थी, अपमानित करती थी, और डांटती थी. गुस्से में आकर मैंने पहले मालकिन को मार डाला. जब उनके बेटे ने मुझे देख लिया, तो उसे भी मार दिया.” मुकेश पिछले चार साल से मृतका रुचिका (42) की कपड़े की दुकान पर काम कर रहा था.
वारदात का विवरण: मां-बेटे की बेरहमी से हत्या
यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार देर रात दिल्ली के लाजपत नगर में हुई, जहां मुकेश ने अपनी मालकिन रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वारदात के समय रुचिका का पति कुलदीप घर से बाहर था. घटना के बाद मुकेश मौके से फरार हो गया था. घर का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां रुचिका का शव बेडरूम में और उनके बेटे कृष का शव वॉशरूम में खून से लथपथ मिला.
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकेश को पकड़ने के लिए मुगलसराय कोतवाली के साथ समन्वय किया. वर्तमान में दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी को कस्टडी में लेने के लिए मुगलसराय रवाना हो चुकी है. पुलिस उसे दिल्ली लाकर गहन पूछताछ करेगी और संभवतः घटनास्थल पर भी ले जाएगी ताकि वारदात की बारीकियों को समझा जा सके. इस मामले में पुलिस अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के पूर्ण मकसद का पता लगाया जा सके.