जिम में वर्कआउट करते समय अचानक फर्श पर गिरा 35 साल का शख्स, वीडियो में देखें कैसे हार्टअटैक ने छीन ली जिंदगी

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Man Dies Of Heat Attack: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जिम में वर्कआउट करते समय 35 साल के पंकज शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह दुखद घटना सेक्टर-9 के एक जिम में मंगलवार सुबह हुई, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पंकज वर्कआउट के दौरान अचानक फर्श पर गिर पड़े. इस घटना ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिम में मौजूद लोगों को सदमे में डाल दिया.
जिम में वर्कआउट करते समय अचानक फर्श पर गिरा 35 साल का शख्स
पंकज का वजन करीब 170 किलो था और वह पिछले चार महीनों से वजन कम करने के लिए नियमित रूप से जिम जा रहे थे. उनके दोस्त रोहित ने बताया कि पंकज ने वर्कआउट शुरू करने से पहले ब्लैक कॉफी पी थी. वह शोल्डर पुल-अप्स कर रहे थे, तभी तीसरे पुल-अप के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गए. जिम में मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी मदद की कोशिश की. उन्होंने पंकज को पानी पिलाया, लेकिन वह उल्टी करके फिर गिर पड़े. जिम के लोगों ने दो बार सीपीआर भी दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद सरवोदय अस्पताल के डॉक्टरों को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया.
A 37-year-old man in Faridabad died of a heart attack while he was working out at a gym in Sector 9.
He was later identified as Pankaj Sharma, and it was known that he had consumed a cup of black coffee before beginning to work out. He collapsed during shoulder pull-ups and… pic.twitter.com/ytkn1Ocu7f
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 3, 2025
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया गया है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पंकज के दोस्त रोहित ने बताया कि वह स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं करते थे और वजन कम करने के लिए मेहनत कर रहे थे. इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक व्यायाम और अनदेखी की गई स्वास्थ्य समस्याएं ऐसी घटनाओं का कारण बन सकती हैं.
हार्टअटैक ने छीन ली जिंदगी
यह घटना उन लोगों के लिए चेतावनी है जो जिम में भारी वर्कआउट करते हैं. डॉक्टर सलाह देते हैं कि वर्कआउट शुरू करने से पहले मेडिकल जांच जरूरी है, खासकर अगर आपका वजन ज्यादा है. पंकज की मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा दिया है.