सीवर में गिरा बेटा, बचाने के लिए पिता और भाई ने लगाई कूद, तीनों की हुई दर्दनाक मौत

Published on: 16 May 2025 | Author: Princy Sharma
Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले में एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आईएमटी थाना क्षेत्र के माजरा गांव (बोहर माजरा) में बुधवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब घर का टॉयलेट जाम होने पर परिवार ने खुद ही सीवर की सफाई की कोशिश की.
सुबह करीब 7:15 बजे, 66 वर्षीय महाबीर सिंह, जो पूर्व सैनिक (पूर्व सूबेदार) थे, अपने घर का टॉयलेट जाम देखकर परेशान हुए. उन्होंने अपने बेटे दीपक (29) से सीवर का ढक्कन खोलने को कहा. जैसे ही दीपक ने मैनहोल का ढक्कन खोला, अंदर से उठ रही जहरीली गैस के कारण वह बेहोश होकर सीधे सीवर में गिर गया.
बेटे को बचाने उतरे पिता और भाई
दीपक को गिरता देख महाबीर ने शोर मचाया. शोर सुनकर दूसरा बेटा लक्ष्मण (28) दौड़ा और भाई को बचाने के लिए मैनहोल में उतर गया. लेकिन जहरीली गैस के प्रभाव से वह भी तुरंत बेहोश होकर गिर पड़ा. जब दोनों बेटे नहीं निकले, तो खुद महाबीर सिंह भी उन्हें बचाने के लिए सीवर में कूदे और वो भी उसी जहरीली गैस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे.
मां की चीख सुन पहुंचे पड़ोसी
महाबीर की पत्नी संतोष देवी ने यह दर्दनाक मंजर अपनी आंखों से देखा और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. पड़ोसियों ने आवाज सुनकर दौड़ लगाई और फायर ब्रिगेड व पुलिस को बुलाया. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीवर में जहरीली गैस मौजूद थी, जिससे तीनों की दम घुटने से मौत हो गई. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. गांव में मातम छा गया है.