झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम! सुरक्षाबलों ने 125 किलो विस्फोटक किए बरामद, सर्च ऑपरेशन शुरू

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Princy Sharma
Naxal Conspiracy: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया. पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. ये कार्रवाई कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा स्थित सिकरम्बा के जंगल और पहाड़ी इलाके में की गई, जहां नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक छिपाकर रखे थे.
सरायकेला के एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि भाकपा माओवादी (CPI-Maoist) संगठन के सदस्यों ने पहाड़ी इलाके में विस्फोटक छिपा रखे हैं. इसके बाद पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की एक संयुक्त टीम बनाकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
विस्फोटक सामग्री बरामद
सर्च अभियान के दौरान एक स्टील कंटेनर बरामद हुआ, जिसमें चावल के बैग छिपाकर रखे गए थे. इन बैग्स में हर एक में 25 किलो अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था, जो कुल मिलाकर 125 किलो हुआ. बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर बुलाया गया और सुरक्षात्मक तरीके से इन सभी विस्फोटकों को वहीं नष्ट कर दिया गया.
तलाशी अभियान जारी
एसपी ने बताया कि नक्सली इन विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए करने वाले थे. अगर समय रहते यह सामग्री बरामद नहीं होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस ऑपरेशन से नक्सलियों के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है.
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ लोगों में राहत की भी भावना है कि सुरक्षाबलों ने बड़ा खतरा टाल दिया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है.