पत्नी की हत्या कर पलंग के नीचे दफनाया शव, एक हाथ ने खोला पति का राज; सुनकर कांप जाएगी रूह

Published on: 03 May 2025 | Author: Princy Sharma
Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही गड्ढे में दफना दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला के शव का हाथ जमीन पर पाया. जब पत्नी का शव मिला तो पति ने आत्महत्या कर ली. महिला की उम्र 40 वर्षीय थी और पुरुष की 45 वर्ष.
हत्या की प्रकृति का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ग्रामीणों ने घर से दुर्गंध आने पर इसका खुलासा किया. दरवाजा खटकाने के बाद भी जब किसी ने गेट नहीं खोला तो वे अंदर घुसे तो उन्हें खाट पर लक्ष्मण का शव मिला. उसी स्थान पर ग्रामीणों ने उसकी पत्नी रुक्मणी बाई को भी परिसर में खोदे गए गड्ढे में दफना हुआ पाया.
पत्नी के शव के पास सोता था पति
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले चार-पांच दिनों से उसी खाट पर सो रहा था, जहां उसने अपनी पत्नी को गड्ढे में दफनाया था. रुक्मणी बाई का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला और उसे कुछ दिनों तक दफनाया गया था. घटना की सूचना मिलने पर बड़वाह थाना प्रभारी बलराम राठौर और उनकी टीम मौके पर पहुंची और दंपत्ति के शव बरामद किए. रुक्मिणी बाई का शव, जिसका हाथ मिला था, पुलिस ने बाहर निकाला.
पत्नी को दफना दिया
राठौर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लक्ष्मण ने कीटनाशक पीकर कथित तौर पर अपनी जान दे दी क्योंकि उसे डर था कि हत्या का खुलासा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने गड्ढा खोदा और अपनी पत्नी को दफना दिया, लेकिन उसका हाथ जमीन पर था क्योंकि शव को ठीक से दफनाया नहीं गया था, जिसके कारण दुर्गंध आ रही थी. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.